BOKARO NEWS : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पारा मिलिट्री बल की होगी तैनाती

BOKARO NEWS :विस चुनाव को लेकर तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 12:53 AM
an image

BOKARO NEWS : तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्यालय सभा कक्ष में अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित केसों एवं लंबित वारंटों को अति शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों में कमी आयी है, परंतु प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस पारा मिलिट्री बल की तैनाती रहेगी और विशेष निगरानी बनी रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न हो सके. चुनाव में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. सभी थाना प्रभारी को लाइसेंसी आर्म्स धारकों का सत्यापन कर आर्म्स थाना में जमा कराने का निर्देश दिया जायेगा. संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया. गैरकानूनी कारोबारियों पर नकेल कसा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version