9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधीनगर में मनाया गया परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस

BOK NEWS : गांधीनगर में मनाया गया परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस

बेरमो/गांधीनगर. शोषित मुक्ति वाहिनी की ओर से गांधीनगर दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि दिल्ली से आये पूर्व आइएएस और यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य रहे हर्ष मंदर, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, फिल्म मेकर मेघनाथ सहित अन्य अतिथियाें ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

श्री मंदर में कहा कि शहीद कभी मरते नहीं. लोगों के दिलों में हमेशा रहते हैं. आज देश अंधेरे से गुजर रहा है. हमें संविधान की मूल आत्मा से मोहब्बत है, जो खतरे में है. आज नफरत का जवाब मोहब्बत से कैसे दें, यह चुनौती है. नफरत की आंधी ने गांधी जी को शहीद कर दिया, गांधी जी ने मोहब्बत के लिए अपनी जान दे दी. अब्दुल हमीद की शहादत यह सीख देती है कि हमारा देश मजहब की दीवारों से बंधा हुआ नहीं है. देश के लिए हर कोई मर मिटने को तैयार है. मेघनाथ ने कहा कि हम अपनी संस्कृति को छोड़ कर दूसरों की संस्कृति को अपना रहे हैं. हमें अपनी मातृभाषा को नहीं छोड़ना चाहिए. संस्था के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने 25 वर्ष पूर्व परमवीर की पत्नी रसूलन बीवी के साथ तेनुघाट जेल हुए अपमान को संस्था ने धोते हुए यह आयोजन शुरू किया था. कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रमुख सलाहकार जयनाथ तांती व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मुन्ना सिंह ने किया. इससे पूर्व बंग समाज की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर किया. अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने को लेकर सामूहिक रूप से गुब्बारा आसमान में उड़ाया और शांति व सद्भावना का संदेश दिया.

प्रतियाेगिता में संत एंथोनी स्कूल जारंगडीह बना विजेता

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता पर आधारित लोक नृत्य, गीत, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें एक दर्जन से अधिक विद्यालयों तथा संगठनों के छात्र-छात्राएं व युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में संत एंथोनी विद्यालय जारंगडीह ने प्रथम, सरना एफसी क्लब ताराबेड़ा द्वितीय और संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया तृतीय स्थान पर रहा. अतिथियों द्वारा पर प्रशस्ति पत्र व क्रमश: सात हजार, पांच हजार व तीन हजार रुपये देकर इन्हें सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में रामविलास उवि बेरमो, उत्क्रमित उवि कुरपनिया, शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर, उत्कल समाज महिला सशक्तिकरण समिति चार नंबर, संबलपुरी समाज, गुरुकुल एकेडमी, बांग्ला समिति, यूनाइटेड डांस एकेडमी, राजन और टीम तथा ज्ञानदीप अभियान ट्रस्ट संडे बाजार के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. शोमुवा लोक कला मंच के कलाकार मो फराज व सुकुमार द्वारा “इसलिए राह संघर्ष की हम चुने… गीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में फिल्म मेकर मेघनाथ तथा गायक सुकुमार थे.

जुलूस के शक्ल में पहुंचे लोग

कार्यक्रम स्थल में संडे बाजार बेरमो स्टेशन आदि क्षेत्रों से झांकी व जुलूस की शक्ल में कई लोग पहुंचे. लंबी सेंटर संडे बाजार के निहाल मोदी, कृष्णा मुंडा, आकाश कुमार, नर्मदेश्वर सोनार ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के रूप में भाईचारा का संदेश दिया.

ये थे उपस्थित

केएससीए के निदेशक डॉ एसके सिंह, प्राचार्य विवेकानंद पांडे, अधिवक्ता कुमार निखिल, वेदांत चतुर्वेदी, हमीदुल हसन, श्रमिक प्रतिनिधि श्यामल कुमार सरकार, सुजीत कुमार घोष, भागीरथ शर्मा, किशोर कुमार, एसबी सिंह दिनकर, विजय कुमार भोई, वरुण कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, सुनील कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा, शिवनारायण गोप, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, मुखिया मालती सिंह, पुष्पा देवी, पंसस रूमा देवी, राखी रवानी, छेदी नोनिया, ललन रवानी, पम्मी सिंह, अरुण पांडे, निखिल कुमार, संस्था के महासचिव मुन्ना सिंह, अध्यक्ष श्याम मुंडा, कोषाध्यक्ष निर्मल नाग, अजय झा, राजेश पासवान अविनाश सिंह, सरोज मास्टर, मुकेश सिन्हा, गणपत रविदास, मिनहाज मंजर, विचित्रा सोनार, संजय सिंह, राकेश नायक, रतन निषाद, बाबू चांद किस्कू, रामचंद्र, शेखर पासवान आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel