Jharkhand News: जैप-4 ट्रेनिंग पूरी कर चुके जवानों का पारण परेड समारोह आज, सीएम हेमंत सोरेन दिलाएंगे शपथ

आइआरबी के 574 जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. छह जनवरी को जवानों को पारण परेड समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवानों को शपथ दिलायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 11:28 AM
an image

आइआरबी के 574 जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. छह जनवरी को जवानों को पारण परेड समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवानों को शपथ दिलायेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए जैप-4 की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सीधे जैप-4 परिसर स्थित अस्थायी हैलिपेड पर लैंड करेगा. गुरुवार को डीसी कुलदीप चाैधरी, एसपी चंदन कुमार झा, चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा. समारोह में डीजीपी नीरज सिन्हा भी शामिल होंगे.

2019 से ही ले रहे हैं प्रशिक्षण

जैप-04 के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आइआरबी-08 गोड्डा, एसआइआरबी-01 दुमका व एसआइआरबी-02 खूंटी के 574 प्रशिक्षित जवान पारण परेड में शामिल होंगे और शपथ लेंगे. इनका प्रशिक्षण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. गौरतलब है कि छह माह का प्रशिक्षण तीन सालों में पूरा हुआ. दरअसल 2019 में प्रशिक्षण शुरू ही हुआ था कि कोरोना काल आ गया. लॉकडाउन के कारण प्रशिक्षण में भी बाधा पहुंची. लिहाजा अब जाकर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जवान पारण परेड में भाग ले रहे हैं. शपथ लेने के साथ ही जवान अपने-अपने मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे. जहां से उनकी पोस्टिंग विभिन्न जगहों पर की जायेगी. जवानों में करीब 150 महिलाएं शामिल हैं.

मिनट-टू मिनट कार्यक्रम

  • 11:30 बजे मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर जैप 4 स्थित हैलीपेड पर लैंड करेंगे.

  • 11:32 बजे मुख्यमंत्री को सलामी दी जायेगी.

  • 11:45 बजे मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा.

  • 12:00 बजे सीएम मंच पर विराजमान होंगे और पारण परेड की सलामी लेंगे

  • 12:30 बजे मुख्यमंत्री का भाषण होगा.

  • 1:00 बजे जैप-4 परिसर में पौधारोपण करेंगे और आरो प्लांट का अनावरण करेंगे.

  • 1:30 बजे सीएम सहित अधिकारी भोजन करेंगे.

  • 2:10 बजे मुख्यमंत्री जैप-4 स्थित हैलीपेड से रांची के लिये प्रस्थान करेंगे.

Exit mobile version