Bokaro News : अभिभावक अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें : रविश शर्मा

Bokaro News : डीपीएस-चास के वार्षिक सदनोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा मन

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:52 AM

Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल-चास बोकारो में शनिवार को आयोजित द्विवार्षिक सदनोत्सव ‘उन्मेष’ होगा कल सुनहरा की रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोह लिया. देश के जीवन व ग्रामीण संस्कृति को दर्शाने वाले विभिन्न प्रकार के नृत्य व गीत के मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि इएसएल बोकारो मुख्य परिचालन पदाधिकारी रविश शर्मा ने कहा : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी भूमिका अहम है. अभिभावक अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें. विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीएसपी(परिवहन) विद्याशंकर सिंह, आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों में डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल पुष्प सन साइन इंटरनेशनल विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा अग्रवाल सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य शामिल थे. सभी अतिथियों ने छात्रों से वर्तमान क्षण का भरपूर आनंद लेने और एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी. शिक्षा व संस्कृति दोनों को समान अवसर देने पर बल दिया.

अच्छा इंसान बनने के लिए सर्वांगीण विकास की आवश्यकता :

विद्यार्थियों की सरस्वती वंदना, मां शेरवाली, गणेश वंदना नृत्य, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति ने आनंद व उल्लास से भर दिया. स्वागत भाषण चेनाब हाउस के हाउस वार्डन रमेश कुमार व मधु कुमारी ने दिया. स्कूल की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने बच्चों, शिक्षकों और जिम्मेदार सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की. कहा : एक अच्छा इंसान बनने के लिए सर्वांगीण विकास की आवश्यकता होती है.

पढ़ाई के साथ बहुमुखी प्रतिभा विकसित करें विद्यार्थी :

विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने छात्रों को बहुमुखी प्रतिभा के दम पर खुद को साबित करने व समाज को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी. स्कूल की निदेशिका डॉ. मनीषा तिवारी ने छात्रों को पढ़ाई के साथ बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने का संदेश दिया. सतलज सदन के हाउस वार्डन विद्याभूषण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की मन्नत जहां, साक्षी कुमारी, चिन्मय जैन, आठवीं की सृजल व चौथी कक्षा के छात्र तेज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version