Jharkhand: बेरमो कोयलांचल में ध्वस्त है पार्किंग व यातायात व्यवस्था, सड़कों पर लगी रहती जाम
फुसरो बैंक मोड़ में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है. ओवरब्रिज से होकर गुजरने के लिए कई रूट निर्धारित है, लेकिन वाहन वाले अपनी सुविधा के अनुसार इसे तोड़ते रहते हैं. इससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है.
Bokaro News: बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार के अलावा चंद्रपुरा, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल से लेकर गोमिया मुख्य चौक तक यातायात व्यवस्था ध्वस्त है. सड़कों पर अक्सर जाम लगता रहता है. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे वाहनों को खड़ा किये जाने और हाट-बाजार लगने के कारण समस्या गंभीर बन जाती है. किसी भी चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती नहीं है. बहुत अधिक जाम लगने पर लोकल थाना की पुलिस आती है और जाम हटवाती है. फुसरो ओवरब्रिज के नीचे नो पार्किंग जोन में भी अस्थायी रूप से दुकानें लगती हैं.
सब्जी की दुकानें सड़क किनारे दोनों ओर लगा दी जाती हैं. खरीदार सड़क पर वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करते हैं. इससे सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या पर फुसरो नप और बेरमो पुलिस प्रशासन की सख्ती नहीं दिखती है. फुसरो ओवरब्रिज से फुसरो-कथारा, फुसरो-डुमरी, फुसरो-जैनामोड़ व फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य पथ जुड़ा है. इसके कारण ट्रांसपोर्टिंग के भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है. इसके बावजूद फुसरो बैंक मोड़ में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है. ओवरब्रिज से होकर गुजरने के लिए कई रूट निर्धारित है, लेकिन वाहन वाले अपनी सुविधा के अनुसार इसे तोड़ते रहते हैं. इससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है.
Also Read: बोकारो में चलना हुआ मुहाल, हर साल सड़क पर उतर रहीं दोगुनी गाड़ियां
सड़क किनारे खड़े रहते हैं बस व यात्री वाहन
फुसरो में सब्जी बाजार की समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका है. सड़कों के किनारे तो सब्जी वाले दुकान पहले से लगाते ही थे. कोरोना काल के दौरान से यात्री वाहनों का परिचालन बंद हुआ तो फुसरो के एकमात्र बस स्टैंड पर भी सब्जी दुकानें लगने लगी. अब पूरे बस स्टैंड में ही सब्जी की लगभग 50 दुकानें लगती हैं. ऐसी स्थिति में बसें और अन्य यात्री वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं.
पार्किंग समस्या है गंभीर, फुटपाथ पर रोज लगती हैं 526 दुकानें
फुसरो में पार्किंग की समस्या गंभीर है. फुसरो बाजार में चारपहिया वाहनों की पार्किंग अपना बाजार के समक्ष तथा दोपहिया वाहनों की पार्किंग मेन रोड में होने से रोड जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जैनामोड़ रोड में निर्मल महतो चौक व स्टेशन रोड में ऑटो की पार्किंग अस्थायी रूप से होती है. फुसरो बाजार में 526 अस्थायी दुकानें फुटपाथ पर रोजाना लगती हैं. ये दुकानें सब्जी मंडी के अलावा सड़क किनारे लगती हैं. इस दुकानों को स्थायी रूप से बसाने के लिए फुसरो नगर परिषद ने कई बार प्रयास किया है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली है.
नो इंट्री का नहीं होता कड़ाई से पालन
फुसरो बाजार में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं के बाद प्रतिदिन सुबह और शाम में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री है. लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं होता है. नो इंट्री का समय सुबह में सात से नौ बजे तक और शाम में छह से नौ बजे तक है. लेकिन,नो इंट्री के समय में भारी वाहनों की आवाजाही होती है. बेरमो थाना की पुलिस जब निर्मल महतो चौक या फुसरो ओवरब्रिज इलाके में गश्त पर होती है तो नो इंट्री का पालन होता है.
रिपोर्ट : उदय गिरि, फुसरो नगर