प्रतिभागियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान को दी प्राथमिकता

कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2024 का दूसरा दिन, बोकारो से 17 व धनबाद से 10 प्रतिभागी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:46 PM

बोकारो. कैंप दो बोकारो पुलिस के सभागार में चार दिवसीय (24 से 27 जुलाई) कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रतिभागियों ने अपराध अनुसंधान में वैज्ञानिक अनुसंधान को प्राथमिकता दी. साक्ष्य संकलन से लेकर उद्भेदन में वैज्ञानिक तरीके को अपनाया. बता दें कि मीट में बोकारो से 17 व धनबाद से 10 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय टीम में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

बोकारो जिला बल की दो टीम ले रही है हिस्सा

बोकारो से टीम ए में सेक्टर चार थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुलिस केंद्र से जितेश कुमार, बीएस सिटी थाना से दारोगा शैलेंद्र पासवान, यातायात थाना से सहायक अवर निरीक्षक सचिव नौशाद आलम, बालीडीह थाना से सिपाही ओशो प्रदीप शामिल हैं. टीम बी में बीएस सिटी थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुलिस केंद्र से दारोगा कृष्ण कुमार कुशवाहा, बोकारो महिला थाना से शोभा टोप्पो, बालीडीह थाना से एएसआइ अजय कुमार पासवान, बीटीपीएस थाना से सिपाही अभिषेक कुमार दीवाकर, बीएस सिटी इंस्पेक्टर कार्यालय से अमर कुमार यादव शामिल है. कंप्यूटर साक्षरता में सिपाही सेक्टर छह थाना से शमशेर अंसारी, अजा/अजजा थाना सेक्टर चार से संजय कुमार रजवार व माराफारी थाना से बजरंग महतो भाग ले रहे है.

धनबाद जिला बल के प्रतिभागी टीम में शामिल

महुदा अंचल निरीक्षक ममता कुमारी, साइबर थानेदार प्रमोद कुमार पांडेय, एसओजी टीम के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार यादव, बरवाअड्डा थाना के दारोगा अजय महतो, गोविंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, दिनेश कुमार मोहंती, जोड़ापोखर से एएसआइ निकमल लकड़ा, धनबाद थाना से जयचंद तिग्गा, डीआइजी कार्यालय से सिपाही हामिद अंसारी, डीएसपी साइबर अपराध रोकथाम कार्यालय से सिपाही राजन कुमार प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version