देशहित के लिए मतदान में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी
संत निरंकारी मिशन सोलागिडीह चास भवन परिसर में प्रभात खबर काा ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान, सत्संग प्रेमियों ने ली शपथ.
प्रतिनिधि, चास : संत निरंकारी मिशन सोलागिडीह भवन चास परिसर में सत्संग प्रेमियों व श्रद्धालुओं ने इस बार लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है. साथ ही सत्संग भवन में उपस्थित चास के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने दूसरे मतदाताओं को भी जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. रविवार को प्रभात खबर की ओर से सोलागीडीह स्थित सत्संग भवन में ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान चलाया गया, जिसमें निरंकारी मिशन के दर्जनों सत्संग प्रेमी शामिल हुए. उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि चुनाव के दिन अगल बगल के मित्र व सहयोगी को साथ लेकर अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का काम करेंगे. कहा जिस प्रकार सत्संग में आने से लोगों के मन में शत-प्रतिशत सुविचार आने लगता है, उसी प्रकार शत-प्रतिशत मतदान होने से देश में अच्छे विचार वाले और ईमानदार लोग चुन कर आयेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है, जिसे हमलोग हर हाल में निभायेंगे. मतदान का प्रतिशत बढ़ने से ही सही प्रत्याशी का चुनाव संभव है. वोट हमारा अधिकार है, इसलिए पहले मतदान करेंगे , उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करेंगे. साथ ही अन्य मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने का काम करेंगे.
मतदान प्रतिशत बढ़ाना सभी सत्संग प्रेमियों का कर्तव्य : दीनदयाल साव
संत निरंकारी मंडल चास बोकारो के सहायक शिक्षक दीनदयाल साव ने सत्संग प्रेमियों को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें मुखी कमलेश दास , संचालक अनंत कुमार सिन्हा, इंद्राणी, फूल कुमारी, बिंदु देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्ना महतो, महादेव महतो, पंचू महतो, संजय कुमार, किशोर कुमार, नकुल दास, रंजीत महतो, महेश्वर सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read : शत-प्रतिशत करेंगे मतदान, लोगों को भी करेंगे जागरूक
युवा मतदाता हों जागरूक, करे अधिक-से-अधिक मतदान : रोबिन कुमार पाल
जिस तरह सत्संग में शत-प्रतिशत समय देने से स्वच्छ और ईमानदार व्यक्तित्व का निर्माण होता है, उसी प्रकार शत-प्रतिशत मतदान से स्वच्छ और ईमानदार प्रत्याशी का चयन होगा. हमारे देश में लोगों को वोट का सामान अधिकार दिया गया है. वोट करना हम सभी का अधिकार है. पांच साल बाद हमें अपना मत देने का अधिकार मिलता है, इसलिए हम सभी को सोच समझकर मतदान करना चाहिए.
युवाओं को आना होगा आगे : लक्ष्मी देवी
लक्ष्मी देवी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवा मतदाताओं को आगे आना होगा और समाज में जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की जिम्मेवारी निभानी होगी. मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, तभी सही उम्मीदवार का चुनाव संभव है. देश के हर नागरिक को अपने मत का उपयोग कर एक योग्य, कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए. हम सभी का जात-पात से ऊपर उठ कर मतदान करें और देश में सही सरकार बनाने में भागीदारी निभायें.
महिलाओं को बढ़-चढ़कर लेना चाहिए भाग : लीला पाल
लीला पाल ने कहा कि चुनाव में महिला मतदाताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. महिलाओं का उत्साह से अन्य मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. हमें मतदान कर मजबूत सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी होगी.
प्रतिमा मोदक ने कहा वोट जनता का अधिकार
वोट हमारा अधिकार है. अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करेंगे. मतदाता को अपना वोट अधिकार के रूप इस्तेमाल करना चाहिए. मतदान प्रतिशत बढ़ाना हर भारतीय की जिम्मेवारी है. वोट प्रतिशत कम होने के कारण गलत लोग चुने जाते हैं.
महिलाएं निभाएंगी अपनी भागीदारी
इस बार चुनाव में महिलाओं को मतदान में अपनी भागीदारी अधिक-से-अधिक निभानी होगी, तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे जोश और उत्साह के साथ करेंगे, जिससे एक अच्छा जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सके.
लोगों को बदलनी चाहिए मानसिकता : उषा दास, बमनिया गली
चुनाव के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलना होगा, जिस तरह हमलोग अपना पर्व त्योहार मनाते हैं, उसी प्रकार चुनाव को पूरे उत्साह के साथ पर्व की तरह मनाकर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए. सही प्रत्याशी के चयन से समस्या का समाधान होगा.
Also Read : ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ अभियान को बनाएं सफल : डीपीआरओ