स्टेशन पर यात्रियों का ना हो कोई परेशानी : जीएम

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने बोकारो स्टेशन का किया निरीक्षण, दो और प्लेटफार्म बनाने की योजना, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:50 PM

बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जीएम ने बीकेएससी इलेक्ट्रिक शेड, इस्पात नगर इलेक्ट्रिक शेड, आरओएच डिपो, सीक लाइन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. यात्री सुविधा, ट्रैक, स्टेशन के होने वाले जीर्णोद्धार कार्य की भी जानकारी ली. रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर सहित कई तरह के बदलाव को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. जीएम श्री मिश्रा ने कहा कि यात्री जब रेलवे स्टेशन पर आये तो उसे हर चीज पहली निगाह में दिख जाये, किसी प्रकार की परेशानी ना हो यही रेलवे का उद्देश्य है. जीएम ने कहा कि बोकारो रेलवे एक प्रमुख स्टेशन है. बताया कि वर्तमान में बोकारो रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफार्म हैं, ऐसे में दो और प्लेटफार्म निर्माण करने की योजना है. ताकि ट्रेनों को स्टेशन पर खड़े होने में कोई परेशानी ना हो. वहीं, निरीक्षण के क्रम में जीएम ने पर्यावरण बचाने के लिए स्टेशन परिसर में लगे प्रतिज्ञा बोर्ड में हस्तक्षार भी किया. जीएम के साथ बोकारो रेलवे मास्टर एके हलधर सहित अन्य अधिकारी साथ में थे. निरीक्षण को लेकर स्टेशन के आसपास की सभी फुटपाथ दुकानें व होटल बंद रही. इस कारण आमजन को भोजन, पानी सहित अन्य सामान खरीदने के लिए काफी परेशान होने पड़ा.

बेहतर कार्य पर नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जीएम अनिल कुमार मिश्र ने निरीक्षण के दौरान बेहतर टीम वर्क के लिए कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सबसे पहले उन्होंने बोकारो लोको इलेक्ट्रिक शेड का निरीक्षण किया. जहां बेहतर कार्य के लिए 30 हजार रुपये नगद राशि देकर पूरी टीम को पुरस्कृत किया. वहीं, इस्पात नगर इलेक्ट्रिक शेड को 20 हजार रुपये पुरुस्कार दिया. इसके अलावा आरओएच डीपो को 20 हजार रुपये देकर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.

यूनियन ने सौंपा छह सूत्री मांग पत्र

जीएम अनिल कुमार मिश्रा को रेस्ट हाउस में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. तकनीशियन की प्रत्येक श्रेणी में रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार तकनीशियन के कैडर की समीक्षा की जाए, बीकेएससी में एक महिला चिकित्सक (गायनो) पदस्थापित करे, रेलवे परिसर में जल आपूर्ति के लिए गरगा बांध पर उच्च शक्ति जनरेटर और डीजल के प्रावधान के लिए विशेष निधि स्वीकृत करने, बीकेएससी में कल्याण मंडप का नवीनीकरण करने, नये रेलवे क्वार्टरों का निर्माण और एचआरए का भुगतान करने, टीए, ओटी व अन्य भत्ते का समय पर भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर अध्यक्ष संजय तिवारी, ब्रांच एक के सचिव गौतम मुखर्जी, ब्रांच 02 के सचिव वाइटी राव, सुशील कुमार आदि मौजूद थे.

बीएसएल : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने किया यार्ड का निरीक्षण

बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीकेएससी यार्ड व बोकारो इस्पात संयंत्र के एसडब्ल्यूएस यार्ड का निरीक्षण गुरुवार को किया. बीएसएल की ओर से अनिमेष कुमार झा, मुख्य महाप्रबन्धक (यातायात) ने उनका स्वागत किया. निरीक्षण के क्रम में सेल और रेलवे के समन्वय के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मुख्य महाप्रबन्धक (यातायात) ने उन्हें बोकारो इस्पात संयंत्र के भावी विस्तार परियोजना से अवगत कराया तथा भविष्य में अधिक कच्चा माल के लदान एवं तैयार उत्पाद के प्रेषण के लिए नियमित रेक सप्लाई के विषय में चर्चा की. रेलवे की और से यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्तार परियोजना संबंधी विषय पर जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version