23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रही रद्द तो कई विलंब से खुली, परेशान रहे यात्री

बोकारो रेलवे स्टेशन व तुपकाडीह-राजाबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एनएचएच की लॉन्चिंग

प्रतिनिधि, बोकारो.

दक्षिण पूर्व रेलवे बोकारो रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ी फुटओवर ब्रिज व तुपकाडीह-राजाबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एलसी गेट संख्या एमआर 45 पर नॉर्मल हाईट सब-वे (एनएचएच) की रविवार को लॉन्चिंग का काम किया गया. इस कार्य के लिए आद्रा रेल मंडल द्वारा रविवार को सुबह सवा 9 बजे से शाम सवा 6 बजे तक मेगा पावर ब्लॉक लिया गया था. मेगा पावर ब्लॉक को लेकर रविवार को कई ट्रेनों को रद्द रही, कई का रूट परिवर्तित रहा. जबकि कई ट्रेनों को अपने अंतिम रेलवे स्टेशन से पूर्व रोक दिया गया तथा कुछ ट्रेनों को विलंब से परिचालित किया गया. बोकारो रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत 12 मीटर एफओबी लॉन्चिंग के दौरान सीनियर डीइएन (कोऑर्डिनेशन), डीइएन (नॉर्थ), एआरएम, सीनियर डीएमइ, डीइइ (टीआरडी) सहित अन्य मौजूद थे. रेलवे विभाग ने निर्धारित समय पर अपना काम पूरा कर लिया.

रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें :

पावर ब्लॉक के कारण झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम तथा बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रही. वहीं, ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस तथा बोकारो-रांची-बोकारो स्पेशल भी रद्द रही.

बोकारो नहीं पहुंची हावड़ा-बोकारो एक्सप्रेस :

मेगा पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा-बोकारो-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की सुबह बोकारो पहुंचने के बजाय, आद्रा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. वहीं, यह ट्रेन आद्रा से ही हावड़ा के लिए रवाना हुई. इस कारण बोकारो से हावड़ा मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.

एलेप्पी, पुरुषोत्तम आनंद विहार तथा धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ने बदली रूट :

पावर ब्लॉक के कारण रविवार को ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल बोकारो रेलवे स्टेशन होकर नहीं गुजरी. दोनों ट्रेनें चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन से बरकाकाना, मुरी होकर परिचालित हुई. इसके अलावा आनंद विहार से चलकर हटिया जाने ट्रेन (संख्या 12818) गया, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी के बजाय टोरी रेलमार्ग से रांची पहुंची. वहीं, पुरी-नई दिल्ली-पुरी (पुरुषोत्तम) एक्सप्रेस की अप एंड डाउन दोनों रूट से बोकारो आने के बजाय पुरुलिया, अनारा, भोजुडीह, गोमो रेलमार्ग से परिचालित हुई.

विलंब से खुली ये ट्रेनें :

रविवार को हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12817) हटिया से 90 मिनट देर से खुली. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18625) हटिया से 120 मिनट विलंब से परिचालित हुई. आरा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18639) भी 60 मिनट देर से खुली. इसके अलावा रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17006) भी करीब 60 मिनट विलंब से परिचालित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें