Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल कैंप दो में गुरुवार की रात करीब 9.20 बजे सियालजोरी निवासी लाल मोहन महतो(74 वर्ष) को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. इलाज के दौरान रात साढ़े नौ बजे मरीज की मौत हो गयी. चिकित्सक डॉ रवींद्रनाथ रात्रि पाली में कार्यरत थे. इसके बाद गुस्साये परिजनों ने हो-हंगामा किया. चिकित्सक के साथ हाथापाई की गयी. इससे जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है. इसमें चिकित्सक डॉ रवींद्रनाथ के साथ दुर्व्यवहार दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इलाज शुरू करने में विलंब करने से मरीज की मौत का आरोप :
इधर मृतक के पोता मनीष कुमार ने बताया कि दादा जी को रात में अस्पताल लेकर गये थे. मनीष ने आरोप लगाया है कि मरीज की जांच पड़ताल में चिकित्सकों ने विलंब की. ऑक्सीजन समय पर नहीं दिया गया, जिस कारण उनकी मौत हो गयी.थाना में नहीं दिया गया है कोई आवेदन :
हो-हल्ला व चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार को लेकर अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से बीएस सिटी थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि 12 दिसंबर की रात में सदर अस्पताल में हंगामा व चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का वायरल वीडियो के बारे में पता चला है. पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पायेंगे.स्वास्थ्य मंत्री से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण शुक्रवार को रांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिले. डॉ अंसारी को एक मांग पत्र सौंप कर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. कहा : एक्ट के लागू होने से मरीज, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ आम जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना की राशि जिला स्तर पर जल्द भेजा जाये. दोनों मामलों पर डॉ अंसारी ने सकारात्मक पहल की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है