Bokaro News:कोयला खनन में हर पल रखें सुरक्षा का ध्यान
Bokaro News:सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान कर्मियों ने सुरक्षित रह कोयला खनन का संकल्प लिया.
Bokaro News:सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना में गुरुवार को 67वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मियों ने सुरक्षित रहकर कोयला खनन का संकल्प लिया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन टीम कनवेनर संजीव कुमार, आइएसओ पीके भल्ला, जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, पीओ शैलेश प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया. अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
खदानों में सुरक्षित उत्पादन पर बल
टीम कन्वेनर संजीव कुमार ने कहा कि मानव जीवन में सुरक्षा सर्वोपरी है. कोयला खदान में काम के दौरान हर पल सुरक्षा का ख्याल रखें. सुरक्षित तरीके से उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करें. कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करें. आइएसओ पीके भल्ला ने कहा कि आप कोल इंडिया के कर्मी राष्ट्र के लिए मूल्यवान हैं. इसलिए आपका जीवन भी मूल्यवान है. कार्य के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करें. जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक ने कहा कि ढोरी एरिया में एसडीओसीएम परियोजना बेहतर कोयला खनन में हमेशा अव्वल रहा है. हमें सुरक्षा के प्रति निष्ठावान होना होगा. यह प्रोजेक्ट शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन के क्षेत्र बेहतर कर रहा है.
कर्मियों के बीच हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
इस दौरान सीसीएलकर्मियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. कुशल कामगारों को पुरस्कृत किया गया. संचालन जसपाल सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सेल के प्रबंधक डीके सिन्हा ने किया. समारोह में यूनियनों से मुरारी प्रसाद सिंह, मो कलीमुद्दीन, रविशंकर ठाकुर, बिनोद बिहारी चौधरी, भीम महतो, मो क्यूम, मनीलाल पाल, जितेंद्र दूबे, नरेश प्रसाद महतो, मो जमालुद्दीन, कुलदीप चौहान, गोपाल कुमार, संजीव मौरिस, विरेन्द्र गुप्ता, मदन सिंह, लक्ष्मण साहू, कृष्ण गोप के अलावा खान प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, प्रोजेक्ट इंजीनियर मधु रंजन, साइडिंग प्रबंधक ओमप्रकाश प्रसाद, सेफ्टी अधिकारी रवींद्र कुमार रवि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है