Bokaro News:योजनाओं में गड़बड़ी पाये जाने पर रुकेगा भुगतान

Bokaro News: बेरमो बीडीओ ने गुरुवार को कई पंचायतों में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी पाये जाने पर भुगतान रोका जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:18 AM

बागवानी योजना का निरीक्षण करते बीडीओ. Bokaro News: बेरमो बीडीओ ने गुरुवार को कई पंचायतों में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी पाये जाने पर भुगतान रोका जायेगा. Bokaro News:बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने गुरुवार को बेरमो प्रखंड की कई पंचायतों में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कुरपनिया पंचायत के खासमहल में रुनिया देवी की जमीन पर आम बागवानी, नागेश्वर महतो का पोल्ट्री फार्म, भीम महतो एवं रीना देवी का अबुआ आवास तथा पंचायत भवन कुरपनिया का निरीक्षण किया. बीडीओ श्री कुमार पंचायत में चल रही योजनाओं को देख संतुष्ट हुए. उन्होंने ने कहा कि पंचायत के सभी जरूरतमंद लाभुकों को सरकार के विकास योजनाओं से लाभांवित कराया जा रहा है. योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. योजनाओं को गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारें. योजनाओं का निरीक्षण के बाद अंतिम भुगतान किया जायेगा. निरीक्षण में गड़बड़ी पाये जाने पर भुगतान को रोका जायेगा. मौके पर बीपीआरओ मिथिलेश कुमार पांडेय, रोजगार सेवक प्रभात कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version