15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों को लेकर विभिन्न थानाें में शांति समिति की बैठक

त्योहारों को लेकर विभिन्न थानाें में शांति समिति की बैठक

बोकारो थर्मल. ईद और रामनवमी को लेकर रविवार को विभिन्न थानों और ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. सौहार्द, हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. बोकारो थर्मल थाना में बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. कहा कि थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों में ईद के दिन नमाज के समय पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहेंगे. अफवाहों पर ध्यान ना दें. रामनवमी के दिन सभी अखाड़ों को परंपरागत रास्तों से ही जुलूस निकालें. बोकारो क्लब मैदान में सभी अखाड़ा दलों का मिलन होगा. क्लब मैदान में बिजली, पानी व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. डीजे बजाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप सदस्य शहजादी बानो, अरमो मुखिया कैथरीना हांसदा, लोकेश्वरी देवी, प्रफुल्ल ठाकुर, मोती लाल महतो, संजय प्रसाद, ब्रज किशोर सिंह, श्रवण सिंह, मो मनीरुद्दीन, मुखिया चंद्रदेव घांसी, अफजल हुसैन, राजकुमार राम, सुजायत हुसैन, घनश्याम प्रसाद, अख्तर खान, भागीरथ शर्मा, इस्लाम कुरैसी, दीपक रजक, बाबूलाल गिरि, रिजवान अहमद, प्रफुल्ल ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार मुर्मू, महबूब आलम सहित अवर निरीक्षक वीरेंद्र हांसदा, अजीत कुमार, धनंजय कुमार सिंह, दीपक पासवान, भागीरथ महतो, धर्मेंद्र कुमार, जी बानरा, सअनि पंकज कुमार भारद्वाज, आरके मेहता, मनोज मंडल आदि उपस्थित थे. गोमिया. आइइएल थाना में बैठक बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि त्योहारों के दौरान आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखना है. रामनवमी जुलूस सहित अन्य धार्मिक जुलूस का वीडियोग्राफी करायी जायेगी. रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग एवं समय पर ही निकाला जाये. जुलूस में डीजे कम साउंड में और धार्मिक गीत ही बजाना है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखना है. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, मुखिया सपना कुमारी, शांति देवी व बंटी उरांव, पंसस हरि सिंह, कुंती देवी व प्रवीण कुमार यादव, उप मुखिया बासु यादव, पिंटू पासवान, चंदन पासवान, दरोगा सिंह, कपिलमुनी यादव, पंकज पांडेय, जीतू पांडेय, गंदौरी राम, आदिवासी नेता दरबारी मांझी, सोनाराम बेसरा, मो सुलेमान, मो सतार, मनोज स्वर्णकार, जितेंद्र शर्मा, दीपक ठाकुर, संजय पांडे, विजय माली आदि उपस्थित थे. तेनुघाट. तेनुघाट ओपी में हुई बैठक की अध्यक्षता गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश कुमार सिंह व बीडीओ महादेव महतो ने की. बीडीओ ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने का प्रयास करे तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें. सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया गया. मौके पर गोमिया सीओ प्रदीप कुमार महतो, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, मुखिया अनारकली, अरविंद कुमार मुर्मू, संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, दीनानाथ चौबे, रिजवानअंसारी, झरी तुरी, लाल बहादुर शर्मा, संजय यादव, रामकिशन रविदास और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें