बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक
बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक
फुसरो. बेरमो थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता फुसरो नगर परिषद के प्रशासक गोपेश कुंभकार व संचालन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने किया. रामनवमी और ईद शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने की बात कही गयी. लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया. त्योहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षाबल व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. श्री कुंभकार ने कहा कि फुसरो नप की ओर से युद्ध स्तर पर सफाई करायी जायेगी. झांकी निकालते समय ध्यान रखना है कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो. थाना प्रभारी ने कहा कि शरारती तत्वों की पहचान कर सूचना प्रशासन को तुरंत दें. रामनवमी जुलूस में कम साउंड पर बाजा बजाना है. जुलूस के तय रूटों का निरीक्षण किया जायेगा.
मौके पर महेंद्र विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, छेदी नोनिया,उत्तम सिंह, राजन साव, रामदेव रवि, आर उनेश, कृष्ण कुमार चांडक, बैजनाथ महतो, मो कलाम, परवेज अखतर, प्रताप सिंह, शरण सिंह राणा, अशोक अग्रवाल, जसीम रजा, महबूब आलम, मदन महतो, भरत वर्मा, बैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, जितेंद्र सिंह, ललन रवानी, भुनेश्वर रविदास, लीलधारी गुप्ता, रघुवीर प्रसाद, कैलाश ठाकुर, रमेश स्वर्णकार, पिंकू गुप्ता, अजय जयसवाल, भाई प्रमोद सिंह, सुशांत राइका, विवेश सिंह, मोसीन रजा, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, संतोष कुमार, अशोक रवि, दिनेश सिंह, अनिल कुमार, मो रईश आलम, मो रईश अंसारी, गुलचंद मिश्रा, नवल किशोर सिंह, इश्तियाक अंसारी, पंकज कुमार मिश्रा, साहिल सिंह, सोहन लाल मांझी, विशाल कुमार सिंह, अर्जुन महतो, मो कलीम, सचींद्र सिंह, सुधेश कुमार साव, मो शहजाद, मदसर, एसआइ अरुण कुमार, विवेक कुमार पांडेय, ननका उरांव, अनूप नारायण सिंह, सचींद्र रोशन, एएसआइ लक्ष्मण कुमार चौधरी, साजीद हुसैन, वीरेंद्र कुमार मंडल, कैलाश प्रसाद आदि मौजूद थे.