नावाडीह.
नावाडीह थाना में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ईद व रामनवमी त्योहार के दौरान आचार संहिता को लेकर जारी दिशा- निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना है. जुलूस भ्रमण रात नौ बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हो. जुलूस तय रूट पर ही निकले. समिति पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराये और प्रमाण पत्र के साथ दस स्वयंसेवक तैनात रखेंगे. प्रमुख कहा कि त्योहार भाईचारे के साथ मनाएं. पंचायत प्रतिनिधि जुलूस में सहयोग करें. बीडीओ प्रशांत हेंब्रम ने कहा कि जुलूस के दौरान भड़काने और दूसरे धर्म के विरोध में गाने नहीं बजाना है. थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि सुरही, चिरूडीह, परसबनी, भेण्डरा, सहरिया, नावाडीह, खरपिटो आदि गांवों में पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे. बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, जिप सदस्य फूलमति देवी, मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा, जयलाल महतो, देवेंद्र कुमार महतो, आरती कुमारी, पंसस निर्मल महतो, महबूब आलम, डाॅ लालजी महतो, पूर्व मुखिया रणविजय सिंह, हरेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, झामुमो नेता गणेश प्रसाद महतो, सोनाराम हेम्ब्रम, तापेश्वर महतो, भाजपा के गौरीशंकर महतो , प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो ,कांग्रेस नेता इमरान अंसारी, आजसू के सोनू चौधरी, भागीरथ महतो, विक्की शर्मा, राजू महतो, विजय महतो, वासुदेव शर्मा, राऊफ अंसारी, सलार खान, अशरफ अंसारी, नौशाद अंसारी, मारूफ अंसारी, कलाम राय, रसीद अंसारी, अख्तर अंसारी मौजूद थे.
गांधीनगर.
गांधीनगर थाना में हुई बैठक में बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि ईद को लेकर ईदगाह तथा मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. सीओ ने सभी मस्जिद कमेटियों को मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. कहा कि रामनवमी जुलूस में राजनीतिक झंडा, चिह्न का उपयोग व नारेबाजी नहीं करना है. ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि कुछ स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ-साथ दंडाधिकारी नियुक्त रहेंगे. बैठक में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अफजल अनीश, सरफुद्दीन, इमामुद्दीन सद्दिीकी, पंसस शंभू सोनी, टीपू महतो, संजय सिंह, मो अरशद, मुकेश चौरसिया, गोपाल ठाकुर, राजू केसरी, शेखर पासवान, अमित रवानी, संजय हरि ,शेर मोहम्मद, मिनहाज मंजर, नीरज सिंह, अर्जुन पासवान, अभिषेक सिंह, मुन्ना सिंह, प्रदीप साव, भारती देवी, राजू रविदास, हरदेव महतो, रामजी कोल, सत्येंद्र कुमार ,अभिमन्यु कुमार, शांति देवी, कंचन देवी, दीप्ति कुमारी थे.