बोकारो थर्मल. बकरीद को लेकर शनिवार को कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई. त्योहार भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बोकारो थर्मल थाना में बैठक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर रहने की अपील की. समिति के सदस्यों ने नियमित रूप से पुलिस गश्ती की मांग रखी. बैठक मो शाहजहां, जानकी महतो, मंजूर आलम, राजेंद्र अग्रवाल, बिनोद कुमार साहू, महबूब आलम, करीम अंसारी, मुखिया विश्वनाथ महतो, इम्तियाज अंसारी, मो मुख्तार, अख्तर अंसारी, मो मनीरुद्दीन, मो मुबारक अंसारी, मो शातिद रजा, मो मोइन, अमित कुमार घांसी, मो जहीर, हरदीप कुमार, इम्तियाज अंसारी, हैदर अली सहित थाना के अनि वीरेंद्र हांसदा, दीपक पासवान, भागीरथ महतो, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, एस बानरा आदि थे.
महुआटांड़.
महुआटांड़ थाना में थाना प्रभारी रंजित यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी तरह बात हो तो तुरंत थाना को सूचना दें. बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायतों के जन प्रतिनिधि मौजूद थे.कथारा. कथारा ओपी थाना परिसर में बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने कहा कि धार्मिक सद्भावना के साथ कोई खिलवाड़ न करें. अफवाह, भ्रामक पोस्ट पर सभी नजर रखें. मौके पर थाना के एएसआइ केएन पाठक, रवि चौरसिया, इंद्रदेव पासवान, मो खुर्शीद, हृषिकेश पटेल, झिरकी मुखिया हाजी मिकाइल अंसारी, कथारा पंसस निभा देवी, रामकुमार सिंह यादव, मथुरा सिंह यादव, देवेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, मो कलीम अंसारी, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, गोविंद यादव, मुर्शिद अली, गंगा राम नायक, जाबिर आलम, मुर्शिद अंसारी, मो नासिर, सुमित्रा देवी आदि थे.गांधीनगर.
गांधीनगर थाना में हुई बैठक में क्षेत्र की सभी आठ पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए और त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के बात कही. थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि ईदगाह तथा मस्जिदों में तय समय में नमाज अदा करें. पुलिस लगातार गश्ती करती रहेगी. मौके पर एसआइ सुखराम उरांव, एएसआइ श्रीकांत दरवे, राजेश छतरी, टीपू महतो, संजय सिंह, मो अरशद, रिफत, नसीम खान, ललू शेख, मो इकराम, फरीद, राजा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है