बकरीद को लेकर शांति समितियों की बैठक
बकरीद को लेकर शांति समितियों की बैठक
गोमिया. बकरीद त्याेहार को लेकर विभिन्न थानों में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. आइइएल थाना में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की. त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. शांति समिति के सदस्यों को सतर्क रहने काे कहा गया. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार महतो, सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, मुखिया शांति देवी, पंसस प्रवीण कुमार यादव, हरि सिंह व कुंती देवी, वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी, गंदौरी राम, पंकज पांडेय, दीपक ठाकुर, रामनाथ यादव, राजन यादव, मो सुलेमान, अब्दुल सत्तार, मो इकराम, मंजूर इलाही आदि उपस्थित थे.गोमिया थाना में बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे किसी को तकलीफ हो. अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. कोई अप्रिय घटना की सूचना हो तो अविलंब पुलिस को जानकारी दें. थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस द्वारा विशेष गश्ती की जायेगी. मौके पर अवर निरीक्षक मनोज कुमार, एएसआइ पुषण पाहन, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस जनकदेव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, सुगन यादव, विकास कुमार, अब्दुल रहमान, मो इस्लाम, मो आफताब, मो जियाउल, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे.
तेनुघाट
. तेनुघाट ओपी में हुई बैठक की अध्यक्षता पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक कुमार राम व ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने की. बीडीओ ने कहा कि त्योहार में एक-दूसरे की भावना का ध्यान रखें. मौके पर दीनानाथ चौबे, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, लाल मोहमद, अस्नुहाल इस्लाम, रिजवान अंसारी, सेवा गंझू, राजेश कुमार, जयलाल कमर समेत अन्य लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है