कसमार.
कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत के रानीटांड़ मायापुर निवासी महानंद महतो की पत्नी पुनिया देवी (63 वर्ष) वृद्धा पेंशन के लिए महीनों से भटक रही हैं. उन्होंने पेंशन के लिए छह महीना पहले राज्य सरकार द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फार्म जमा किया था, उसकी प्राप्ति रसीद भी इन्हें दी गई, पर पेंशन शुरू होने की बात तो दूर पुनिया देवी का फॉर्म भी प्रखंड कार्यालय में किसी को खोज नहीं मिल रहा है. मधुकरपुर के समाजसेवी ईश्वर रजक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में जब ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर चुरामन से फॉर्म को लेकर पूछताछ कीतो उनका कहना है कि फॉर्म मिल नहीं रहा है. दोबारा फॉर्म भरकर जमा कर दें तो प्रक्रिया चालू कर दी जायेगी. श्री रजक ने कहा कि छह महीना से अधिक बीत जाने के बाद भी अगर पेंशन चालू नहीं हो पाती है और फॉर्म का भी अता-पता नहीं चल पाता है तो इस तरह के शिविर के औचित्य और ब्लॉक के कर्मियों की कार्य शैली का अंदाजा लगाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है