बोकारो है लॉक पर लोग नहीं हो रहे डाउन
बोकारो : करोना संक्रमण शृंखला को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन, बोकारो में इसका कोई असर देखने के लिए नहीं मिल रहा है. सोमवार को भी लोग जरूरत की सामग्री आपूर्ति के लिए इस कदर बाहर निकले जैसे यह कोई आम दिन हो. चाहे सब्जी बाजार हो या फल की दुकान […]
बोकारो : करोना संक्रमण शृंखला को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन, बोकारो में इसका कोई असर देखने के लिए नहीं मिल रहा है. सोमवार को भी लोग जरूरत की सामग्री आपूर्ति के लिए इस कदर बाहर निकले जैसे यह कोई आम दिन हो. चाहे सब्जी बाजार हो या फल की दुकान हो या फिर राशन की दुकान हो, लोग कोई भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं. ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. कई लोग मास्क पहनने से भी परहेज कर रहे हैं. दुकानदार भी इस दौरान व्यवसाय को प्राथमिकता दे रहे हैं.सिटी सेंटर-04 स्थित सब्जी बाजार की स्थिति तो पूर्व की तरह ही दिख रही है.
भीड़ ऐसी कि यहां जाम की स्थिति बन जा रही है. वाहन की कतार भी लग रहे हैं. वहीं अन्य अस्थायी सब्जी दुकान में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, पुलिस-प्रशासन इस दौरान लोगों को समझाने की कोशिश भी कर रहा है. हर दिन की प्रशासन की यह कोशिश के बाद भी लोगों पर असरकारक साबित नहीं हो रहा है. लोग पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. 06 बोक 16 – नया मोड़ में वाहन जांच करते ट्रैफिक डीएसपीसंक्रमण का डर नहीं. तमाम सख्तियां बेअसरपुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले से बाज नहीं आ रहे हैं. जिलेभर में पुलिस ने दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को बेवजह बाहर निकल घूमते पकड़ा. हांलांकि पुलिस ने उठक बैठक करायी. लाठी फटकारने के साथ चालान की कार्रवाई को अंजाम दिया. लेकिन इसके बाद भी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर नहीं है.
.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में आमजन को बाहर निकलने के लिए लगातार रोका जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग संक्रमण के खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं. रविवार व सोमवार को जिलेभर के पुलिस थानों में बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इसके तहत दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि हालांकि बीते दिन दिन के मुकाबले रविवार को चालान में कमी आई है, लेकिन अभी भी कई लोग घूमने के बहाने ही बार आ रहे है जो खतरे से खाली नहीं है.
घट गया है राजस्व वसूलीडीएसपी ने बताया : लॉकडाउन के बाद बोकारो में 10 गुना राजस्व वसूली प्रभावित हुई है. इस दौरान प्रतिदिन राजस्व वसूली का दसवां भाग ही वसूल हो रहा है. लॉकडाउन के पहले ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन औसतन 35 से 40 हजार रुपये की वसूली होती थी. उन्होंने बताया कि बीच-बीच में वाहनों की चेकिंग की जा रही है