Bokaro News : बाेकारो सिटी सेंटर में गंदगी से लोग परेशान

Bokaro News : बोकारो के प्रमुख व्यवसायिक स्थल सिटी सेंटर सेक्टर चार में फैली गंदगी से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:44 AM

बोकारो. सीवर लाइन जाम…कॉलोनी में बह रहा गंदा पानी…दुर्गंध से प्लॉटधारी परेशान…दुकानदारों-व्यवसायियों को भी परेशानी…बोकारो के प्रमुख व्यवसायिक स्थल सिटी सेंटर सेक्टर चार का इन दिनों यही हाल है. सिटी सेंटर के बी-ब्लॉक एरिया के चैंबर से कई दिनों से गंदा पानी निकल रहा है. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे बाजार के प्लॉटधारियों, दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. खासकर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. यह समस्या आये दिन उत्पन्न होती रहती है.

व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ बाजार आने वाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ी

सिटी सेंटर के सीवर लाइन जाम ने बाजार के व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ-साथ बाजार आने वाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है. बाजार में कई स्थानों पर नालियां जाम रहने से मुख्य मार्केट के इर्द-गिर्द लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई दिनों से सीवर लाइन का पानी कॉलोनी बह रहा है. सिटी सेंटर समेत आसपास के इलाकों में करीब 10 से अधिक नालियों के लिए बनाये गये चैंबर के जाम रहने से लगातार सिवरेज का पानी इधर-उधर बह रहा है. इससे आस-पास में फैल रही दुर्गंध से परेशानी बढ़ी है. बी ब्लॉक के प्लॉट नंबर बी-26, बी-25, बी-24, बी-23 आदि का मैनहोल जाम है. सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो कर ब्लॉक एरिया व बाजार में जगह-जगह फैल गया है. सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉटधारी व व्यवसायियों ने शनिवार को “प्रभात खबर ” को अपनी परेशानी बतायी.

चाेक हो गया है बी-ब्लॉक का सीवरेज सिस्टम

सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉटधारी व व्यवसायियों ने कहा कि सीवर लाइन का मैनहोल लगभग एक सप्ताह से जाम है. बी-ब्लॉक का पूरा सीवरेज सिस्टम चॉक कर गया है. कई दिनों से सिवरेज का गंदा पानी इधर-उधर बहने से व्यवसायियों के साथ-साथ आमजन भी काफी परेशान हैं. 24 घंटे गंदा और बदबूदार पानी का बहाव होने के कारण स्थिति अत्यंत ही विकट हो गयी है. बाजार के व्यवसायी-दुकानदारों की मानें तो यदि समय रहते बोकारो इस्पात प्रबंधन इस दिशा में ध्यान हीं दिया तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version