21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए लोगों ने नगर सेवा भवन के गेट को किया जाम

बीएसएल के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्लॉटधारियों की हुई नोक-झोंक, सीजीएम के साथ प्लॉटधारियों की हुई बैठक के बाद लौटे

बोकारो. सिटी सेंटर सेक्टर चार के प्लॉटधारी, व्यवसायी, महिला सहित बच्चों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. मामला था सिटी सेंटर में तीन दिनाें से बिजली गुल होने का. शनिवार की शाम चार बजे आयी आंधी-पानी के बाद यहां की बिजली गुल हो गयी थी. बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इससे आक्रोशित सिटी सेंटर के लोग बोकारो प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नगर सेवा भवन पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर दिया. इसके बाद प्लॉटधारियों के साथ सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद सीजीएम के साथ प्लॉटधारियों की बैठक हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि नगर सेवा के सीजीएम कुंदन कुमार ने सिटी सेंटर में बिजली तुरंत बहाल करने का आश्वासन दिया. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सभी सेक्टरों के क्वार्टरों में बड़े पैमाने पर दुकानों का संचालन किया जा रहा है. इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. कहा : बोकारो के प्लॉट होल्डर्स पलायन को विवश है. यह चिंता की बात है. सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित सेक्टर नौ सेक्टर मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की जाए. नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि शहर को सभी के सहयोग से व्यवस्थित किया जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव विनोद कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार आदि शामिल थे. सेक्टरों में बहाल हुई विद्युत आपूर्ति बोकारो. बीएसएल इलेक्ट्रिकल और हॉर्टिकल्चर विभाग टीम की मेहनत रंग लायी व सोमवार की रात सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. शनिवार को आए तेज आंधी के कारण बोकारो टाउनशिप क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ या तो गिर गये या उनकी टहनियां टूट कर बिजली के पोल और तार पर गिर गये थे. हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम शनिवार की पूरी रात सड़कों पर डटी रही और एक-एक कर गिरे पेड़ों को हटाती रही. उधर, इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम क्षतिग्रस्त बिजली के पोल व तार को एक-एक कर मरम्मत करने में जुटी रही. जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक सप्लाई लाइन क्लियर होता गया, वैसे वैसे एक-एक कर उस एरिया के फीडर को चार्ज कर विद्युत आपूर्ति बहाल करना शुरू हुआ. इसका एक कारण यह भी था कि इस पूरे अभियान में सुरक्षा का भी ध्यान रखना था, ताकि कोई दुर्घटना ना हो. नगर प्रशासन के अथक प्रयास से कई क्षेत्रों में सोमवार की रात को ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें