Jharkhand News: बोकारो के बिरहोर टंडा में नाला का पानी पीने को विवश हैं लोग
बोकारो के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा के लोग पिछले कई महीनों से नाला का पानी पीने को विवश हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह डुमरी स्थित बिरहोर टंडा गांव पहुंचे और उनकी समस्याओं को जाना.
Bokaro news: बोकारो के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा के लोग पिछले कई महीनों से नाला का पानी पीने को विवश हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह मंगलवार की रात डुमरी स्थित बिरहोर टंडा गांव गये और उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने उन्हें पानी, बिजली और आवास की समस्या से अवगत कराया.
पेंशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ
बताया कि पिछले वर्ष 2002 में कल्याण विभाग द्वारा उन्हें शीट आवास योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन शीट जगह-जगह टूट जाने से बारिश के मौसम में पानी रिसता है. बिरहोर परिवार के लोगों को कल्याण विभाग की पेंशन योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है. सिंह ने कहा कि इस संबंध में कल्याण सचिव से बात कर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, इसके बावजूद भी आदिम जनजाति को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
Also Read: कोल इंडिया: बेसिक के बजाय भत्तों में बढ़ोतरी करना चाहता है प्रबंधन
चास सर्किल क्षेत्र की बिजली समस्या होगी दूर
इधर, चास सर्किल के नये विद्युत अधीक्षण अभियंता दीनानाथ साहू ने पदभार ग्रहण कहा कि चास सर्किल क्षेत्र की बिजली समस्या को दूर कर नियमित रूप से आपूर्ति करने की दिशा में काम किया जायेगा. बरमसिया व जैनामोड़ में निर्माणाधीन विद्युत ग्रिड को जल्द चालू कराने की कोशिश होगी, ताकि डीवीसी पर निर्भरता कम हो सके. इस मामले में वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि चास सर्किल क्षेत्र में निर्माणाधीन सभी सब स्टेशन को भी चालू किया जायेगा. इस क्षेत्र में कार्यरत विद्युत अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि हमेशा क्षेत्र में भ्रमण करते रहें ताकि बिजली समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल दूर किया जा सके. राजस्व वसूली में भी तेजी लायी जायेगी.