15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : होली मिलन समारोह में उड़ रहे गुलाल, एक-दूसरे को लोगों ने दी बधाई

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से गुरुवार को आर्या विहार में होली मिलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

बोकारो: होली पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी शहर से लेकर गांव में चल रही है. ढोल-मंजीरा की धुन पर फाग गीत के साथ होली का खुमार चढ़ने लगा है. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्कूली छात्र-छात्राएं रंग-गुलाल में रंगे हुए दिखे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने एक दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर पिछले दिनों के गिले-शिकवे दूर करते हुए मधुर संबंध स्थापित करने का संदेश दिया. होली गीत पर महिला-पुरुष-युवक थिरकते रहे. रंग-गुलाल लगाने की प्रक्रिया संपन्न होते ही लोग स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया. बाजारों में भी खरीदारी को लेकर ग्राहक पहुंचने लगे हैं.

भाजपा जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित

बाबा हरिहर नाथ, सोनपुर में होली खेले… सिया निकले अवधवा की ओर, होरिया खेले रामलला…, ऐ दशरथ के राजकुमार, अवध में खेले होली… धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह राग लगाते और पीछे-पीछे नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी धुन बजाते. प्रदेश मंत्री सरोज सिंह के जोगिरा गायन पर धनबाद लोकसभा के संयोजक सत्येंद्र कुमार की मस्ती दिखी. साथ में दिखा होली का उत्साह, मस्ती व रंग-गुलाल का उड़ान. मौका था गुरुवार को भाजपा-बोकारो जिला के होली मिलन समारोह का. सेक्टर 01 स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जमकर मस्ती हुई.
धनबाद सांसद श्री सिंह ने कहा : होली एकता का पर्व है. भारतीय संस्कृति का परिचायक है, जिसमें कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है. आपसी बैर व शिकवा भूल कर लोग इस त्योहार में गले मिलते हैं. मौक पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहितलाल सिंह, लक्ष्मण नायक, परिंदा सिंह, डॉ प्रकाश सिंह, विनय आनंद, विद्या सागर सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह, सचिन सिंह, सक्षम सिंह, विशाल गौतम, राजीव कंठ, अवधेश यादव व अन्य मौजूद थे.

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की होली संगोष्ठी

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से गुरुवार को आर्या विहार में होली मिलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. परिषद के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार राय ने कहा : होली भारतीय परंपरा का पावन पर्व है. लोग परस्पर ईर्ष्या – द्वेष को भूलकर गले मिलते हैं. परस्पर प्रेम का प्रकटीकरण करते हैं. डॉ राय ने व्यंग्य कविता, काका आइल बा चुनाव, दांव आपन लगा ल. एने-ओने तिकड़म भिड़ाव, नेताजी तुहूं कहा ल… प्रस्तुत किया.
कनक लता राय ने छोड़ गिले शिकवे सबको, होली है प्यार भरा त्योहार, सजनिया साजन का है प्यार…, डॉ आशा पुष्प ने आया है बसंत मधुमक्खियों ने राग छेड़ा, झांझ और मजीरा संग भंवरे गुनगुना उठे…, परिषद के सचिव ब्रह्मा नंद गोस्वामी ने कान्हा रस के हैं चोर, मुरली के धुन में बुलावे… कविता पाठ किया. इनके अलावा उदयकांत सिंह ने पीले पत्ते, कृपा नंद सिन्हा ने कुर्सी हमें है पाना, कस्तूरी सिन्हा ने मैं तो हो ली तेरे, डॉ भगवान पाठक ने कुछ भी कहो कविता का पाठ किया. अध्यक्षता डॉ परमेश्वर भारती व मंच संचालन करुणा कलिका ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्यदेव तिवारी ने किया. मौके पर रीता राय, शैलेश सिन्हा, अमृता शर्मा, किरण संडवार, आदित्य, सौरभ व अन्य मौजूद थे.

चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो: अनाथ बच्चों व बेसहारा लोगों के साथ मनाया होली मिलन

चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला ने सेक्टर पांच स्थित मानव सेवाश्रम संघ में होली मिलन समारोह मनाया. 35 अनाथ बच्चों के बीच नए वस्त्र का वितरण हुआ. फल, मिठाई, गुलाल दिया गया. इसके बाद जोधाडीह चास स्थित वृद्धाश्रम में बेसहारा महिलाओं के साथ होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया. 14 वृद्ध महिला व दो पुरुषों के बीच वस्त्र वितरण हुआ. अबीर-गुलाल लगा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया. चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला के मुख्य संरक्षक जय शंकर जयपुरियार, मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा, अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष (कोयलांचल) रतन लाल, कार्यकारी अध्यक्ष (लोहांचल) संजय सिन्हा, महासचिव प्रीतम, संयुक्त महासचिव (लोहांचल) ललेश सिन्हा, संयुक्त महासचिव (कोयलांचल) संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनूप सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें