15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी :तेलो में कोरोना पॉजिटिव मिलने से नावाडीह के ग्रामीण भयभीत

नावाडीह : बांग्लादेश से तेलो अपने घर आई महिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर मिलते ही नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग भयभीत हैं. सोमवार को प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों ने बैरियर तो कहीं बांस-बल्ली बांधकर पूरे गांव को सील कर दिया. लोगों ने अपने गांव में अन्य गांवों के लोगों […]

नावाडीह : बांग्लादेश से तेलो अपने घर आई महिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर मिलते ही नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग भयभीत हैं. सोमवार को प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों ने बैरियर तो कहीं बांस-बल्ली बांधकर पूरे गांव को सील कर दिया. लोगों ने अपने गांव में अन्य गांवों के लोगों का प्रवेश निषेध लागू कर दिया है. ऐसे में जरूरी काम से गांव जाने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. प्रवेश मार्ग पर लगे बैरियर : प्रखंड के भेंडरा, बारीडीह, परसबनी, डाही, चिरूडीह, भलमारा एवं अरगामो के गांवों के मुख्य प्रवेश मार्ग व मोड़ पर बांस की बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया तथा लोगों से अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी. चिरूडीह में झामुमो के भरत दास व पूर्व पंसस भकरू रविदास एवं अरगामो में भाजपा के वासुदेव महतो व राजेश चौधरी ने बताया कि तेलो में महिला का कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में भय का माहौल है.

ग्रामीणों की सहमति पर बैरिकेडिंग : परसबनी, कंचनपुर, डाही, किमोजोरिया, धमनी, चिरूडीह आदि गांवों के लोग छोटे-बड़े समानों की खरीदारी करने हेतु तेलो आना-जाना करते हैं. गांवों को ग्रामीणों की सहमति पर सील किया गया है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस, अनाज वाहन को प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है. ग्रामीण युवकों के भी बेवजह आवागमन पर रोक लगायी गयी है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होगा. मौके पर वार्ड सदस्य जयप्रकाश चौधरी, वीरेंद्र रविदास, जीतन रविदास, तारकेश्वर चौधरी, ढालचंद चौधरी, करण दास, दिनेश दास, सीतू दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें