बोकारो : तेल डिपो चालू होने से लोगों को मिलेगा रोजगार, विधायक ने पीएम को दी बधाई, जताया आभार

झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई व आभार व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी से बोकारो के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 11:44 AM

झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई व आभार व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी से बोकारो के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. राधागांव में लगभग 250 करोड़ से अधिक की लागत से बने भारत पेट्रेालियम के तेल डिपो को श्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया. श्री नारायण ने कहा कि तेल डिपो प्लांट 65 एकड़ जमीन पर बना है. 25 हजार किलोलीटर की भंडारण क्षमता है. इससे संपूर्ण झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में आपूर्ति होगी. इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

रेलवे लाइन के चालू होने से उद्योगों को मिलेगा लाभ

श्री नारायण ने कहा कि श्री मोदी ने रेलवे द्वारा तीन सौ करोड़ की राशि खर्च कर बने तुपकाडीह-तलगड़िया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया. इस रेलवे लाइन के चालू होने से यहां के उद्योगों को काफी लाभ मिलेगा. इससे बोकारो स्टील प्लांट के कच्चे माल की ढुलाई में सुविधा होगी. वहीं इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के कच्चे माल का एकमात्र रूट रेलवे है.

Also Read: बोकारो : कसमार में भतीजे ने टांगी से वार कर बुआ की हत्या, मृतका के साथ चल रहा था जमीन विवाद

Next Article

Exit mobile version