झारखंड : बोकारो के जरकुंडा में रेंज ऑफिस बनने से लोगों को मिलेगी राहत, अब नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी तय

बोकारो जिला अंतर्गत जरकुंडा में रेंज ऑफिस बन जाने से क्षेत्र के लोगों समेत वन विभाग के कर्मियों को काफी सहूलियत होगी. इन्हें करीब 25 किलोमीटर दूर तय कर गोमिया रेंज कार्यालय आने से राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 4:15 PM

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी वन वीट क्षेत्र के लोगों को गोमिया रेंज कार्यालय आने में राहत मिलेगी. बड़कीचिदरी पंचायत के जरकुंडा में रेंज कार्यालय के निर्माण से लोगों को 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड‍़ेगी. पहले विभागीय कार्यों के निष्पादन के लिए वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों को जाना पड़ता था, लेकिन गोमिया रेंज ऑफिस बनने से राहत मिलेगी.

जरकुंडा में रेंज ऑफिस के अलावा हाजत घर का भी हो रहा निर्माण

हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सौरभ चंद्रा के प्रयास से बड़कीचिदरी पंचायत के जरकुंडा में गोमिया रेंज कार्यालय का निर्माण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जरकुंडा में रेंज ऑफिस के अलावा हाजत घर का भी निर्माण किया जा रहा है‍.

20-25 किलोमीटर दूरी तय करने से मिलेगी राहत

मालूम हो कि चतरोचटी वन वीट का कार्यालय गोमिया स्थित रेंज कार्यालय से जुड़ा है. किसी भी कार्यों के निष्पादन के लिए 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर गोमिया रेंज कार्यालय आना पड़ता है. लेकिन, जरकुंडा मे रेंज कार्यालय के निर्माण होने से वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा अन्य अधिकारियों को भी वन से जुड़े कार्यों को करने में आसानी होगी.

Also Read: झारखंड : बोकारो के नावाडीह में चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गांव से फरार

गोमिया की सात पंचायतों के लोगों को मिलेगी राहत

गोमिया प्रखंड के अंतर्गत सात पंचायत आते हैं. इसके तहत हुरलूंग, बड़कीसिधावारा, चतरोचट्टी, पचमो पंचायत के उत्तरी झुमरा, चुटे, लोधी कर्री और बड़कीचिदरी पंचायत के ग्रामीण वन विभाग के कार्यों से लाभांवित होंगे. यहां पूर्व से वन रक्षी आवास बना हुआ है. साथ ही सुंदर अतिथि गृह भी है.

चतरोचटी वन वीट में है सात सब ‌वनवीट

चतरोचट्टी वन वीट के अंदर सात वनवीट है जिसमें 45 छोटे-बडे जंगल है. जिसका क्षेत्रफल 2600 हेक्टर है. इन सभी क्षेत्र में सात सब वनवीट में हुरलुंग, भितिया, उत्तरी झुमरा, कर्री, चुटे, तिसकोपी और बड़कीचिदरी है. इन क्षेत्र से जुडे कार्यों का निषपादन गोमिया रेंज कार्यालय से होता है. अब जरकुंडा में रेंज कार्यालय का निर्माण हो जाने से गोमिया रेंज का कार्य यहीं से संचालित होगा जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की बात होगी. इससे विकास को गति मिलेगी. यहां निर्माणाधीन रेंज कार्यालय और हाजत घर की देख-रेख प्रभार वन पाल रजा अहमद एवं वनरक्षी विकास कुमार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version