BOKARO NEWS : गोमिया के नये विधायक से जनता को हैं कई उम्मीदें

BOKARO NEWS : गोमिया विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद से क्षेत्र की जनता को कई उम्मीदें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:28 PM

बेरमो. गोमिया विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद से क्षेत्र की जनता को कई उम्मीदें हैं. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है. हर साल 25 से 30 हजार युवा यहां से रोजगार के लिए देश के दूसरे राज्य पलायन करते हैं. वहां काम के दौरान प्रवासी मजदूरों के मरने की घटनाएं साल भर झकझोरते रहती है. इसके अलावा विस्थापन भी क्षेत्र का एक ज्वलंत मुद्दा है. आज भी कोनार डैम, तेनुघाट डैम, टीटीपीएस और सीसीएल से विस्थापित हुए सैकड़ों लोग नियोजन और मुआवजा से वंचित हैं. रोजगार के अवसरों का सृजन नहीं होना भी एक समस्या रही है. बंद होती कोलियरियां और नये उद्योग नहीं खुलने से रोजगार का संकट है. टीटीपीएस परियोजना के द्वितीय फेज का विस्तार नहीं हो पाया. यह होता तो सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़ते. वहीं, तुलबुल में डीवीसी द्वारा हाइडल पावर प्लांट लगाने की योजना भी सफल नहीं हो पायी है. इसके अलावा बेरमो को जिला बनाने की मांग गोमिया विधानसभा क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ है. यहां के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बोकारो जिला मुख्यालय जाने में 125 किमी और अनुमंडल मुख्यालय जाने में 60 किमी की दूरी पड़ती है. क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्था का घोर अभाव है. तेनुघाट में वर्ष 2014 से बन कर तैयार आइटीआइ चालू नहीं हो पाया है.

स्वर्णकार संघ ने योगेंद्र प्रसाद को दी बधाई

गोमिया. स्वर्णकार संघ गोमिया के बैठक स्वांग में सोमवार को हुई. गोमिया से जीत पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद को बधाई दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि उनके जीतने से क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी. बधाई देने वालों में संघ के संरक्षक धीरज स्वर्णकार, अध्यक्ष केदार प्रसाद स्वर्णकार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अंतु स्वर्णकार, रतन स्वर्णकार, राजेश स्वर्णकार, महासचिव विनय स्वर्णकार, सचिव सुनील स्वर्णकार, फागू स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष चंद्रदीप स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, संगठन सचिव रोहित स्वर्णकार, उमा शंकर स्वर्णकार, प्रवक्ता निरंजनदेव वर्मन, लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, आदित्य स्वर्णकार, राज कुमार वर्मा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version