भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने उड़ाई लोगों की नींद
कई सेक्टरों में घंटों गुल रही बिजली, लो वोल्टेज व पावर कट की समस्या भी बढ़ी
बोकारो. भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने स्टील सिटी बोकारो के लोगों की नींद उड़ा दी है. भीषण गर्मी में बिजली रुला रही है. सेक्टरों में लो वोल्टेज व पावर कट की समस्या बढ़ गयी है. इससे सेक्टरवासियों का हाल-बेहाल है. यह समस्या एक-दो दिनों में बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. मतलब, गर्मी बढ़ते ही बिजली की गुल होने की समस्या बढ़ी है. एक-दो घंटे में पावर कट लगातार हो रहा है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से सेक्टरवासी कई तरह की समस्या से जूझ रहे हैं. लगातार लो वोल्टेज रह रहा है.
ना तो इन्वर्टर चार्ज हो रहा और ना ही कूलर-एसी चल पा रहा
बुधवार की रात सेक्टर चार जी, सेक्टर छह, सेक्टर तीन, सेक्टर टू सहित कई सेक्टरों में घंटों बिजली गुल रही. बिजली रही भी तो वोल्टेज लो रहा. सेक्टर चार जी के रहने वाले एसके सिंह का कहना था कि बुधवार की रात भर बिजली आती-जाती रही. लगातार बिजली नहीं रही, रही भी तो वोल्टेज लो रहा. इससे ना तो इन्वर्टर चार्ज हो रहा था और न ही कूलर-एसी चल पा रहा था. गर्मी के कारण रात भर जागना पड़ा.बिजली विभाग मेंटनेंस की बात करता है, फिर भी हो रही कटौती
बोकारो के लोग पावर कट के साथ लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त है. गर्मी बढ़ने से पंखे, कूलर, एसी का उपयोग बढ़ गया है. लेकिन, पिछले दो-तीन दिनों से शहर के कई सेक्टरों में दिन भर में कई बार पावर कट हो रहा है. सेक्टरवासियों का कहना है कि गर्मी में परेशानी ना हो, इसलिए बिजली विभाग मेंटनेंस की बात करता है. लेकिन, इसके बाद भी अब बिजली गुल हो रही है. सेक्टरों में बिजली समस्या गहरा गयी है. गर्मी बढ़ने से सुबह से शाम तक तक लोगों की हालत खराब हो रही है. पावर कट से समस्या बढ़ी है.पेयजल संकट भी
सेक्टर तीन ए के कुछ क्वार्टर में बुधवार को बिजली आंख-मिचौली खेलती रही. शाम से बिजली गुल हो गयी. रात भर लोग जगे रहे. गुरुवार को सुबह तीन बजे बिजली आयी, लेकिन वोल्टेज कम था. 30 मिनट के बाद फिर से बिजली गुल हो गयी. क्वार्टरों में लोगों का हाल-बेहाल रहा. फिल्टर का पानी खत्म हो गया. इससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. उधर, इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गया. सेक्टर चार जी के चार हजार वाले सीरीज में बुधवार की शाम से हीं लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी. पूरी रात यह समस्या बरकरार रही. बीच-बीच में बिजली का आना-जाना भी जारी रहा. लेकिन, बिजली जब आती थी, तब लो वोल्टेज रहा. वैसे अधिकांश समय बिजली गुल हीं रही. गुरुवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक यही सिलसिला जारी रहा. इससे क्वार्टरों का इन्वर्टर बैठ गया. फिल्टर का पानी खत्म हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है