लोगों को भाषण नहीं, राशन चाहिए : बीडी प्रसाद

बोकारो : सीटू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे 10 मिनट के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने यूनियन ऑफिस के प्रांगण व अपने घरों के बाहर बालकनी में खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया. कार्यकर्ताओं ने भाषण नहीं, राशन चाहिए. रोजगार, वेतन, भोजन व सुरक्षा चाहिए. काम के घंटे में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 3:55 AM

बोकारो : सीटू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे 10 मिनट के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने यूनियन ऑफिस के प्रांगण व अपने घरों के बाहर बालकनी में खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया. कार्यकर्ताओं ने भाषण नहीं, राशन चाहिए. रोजगार, वेतन, भोजन व सुरक्षा चाहिए. काम के घंटे में बदलाव नहीं चलेगा. वेदांता के छंटनीग्रस्त मजदूरों को काम पर वापस लो.

वेतन कटौती का फैसला वापस लो आदि नारे लगाये. सीटू के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा : केवल भाषण देकर लोगों की मदद नहीं की जा सकती है. मोदी सरकार प्रवासी, असंगठित व ठेका मजदूरों के प्रति असंवेदनशील हो गयी है. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही काम के घंटे को आठ घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने जा रही है.

इस तरह के अन्याय का हम पुरजोर विरोध करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में आरके गोरांई, उमेश प्रसाद, कामेश्वर सिन्हा, शंकर पोद्दार, जेएन सिंह, आरबी सिन्हा, आर एन सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version