Loading election data...

BOKARO NEWS : छह दिनों से 12 पंचायतों में पेयजल आपूर्ति ठप

BOKARO NEWS : कथारा स्थित फिल्टर प्लांट के लिए लगा ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों में छह दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:14 AM

गांधीनगर. कथारा स्थित फिल्टर प्लांट के लिए लगा ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों में छह दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. लगातार मूसलाधार बारिश के कारण दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया. जलापूर्ति नहीं होने से बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी, कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, बोड़ीया उत्तरी व पश्चिमी, जारंगडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के अलावा गोविंदपुर ए और बी पंचायत के हजारों लोग परेशान हैं. बेरमो प्रखंड के सोशल मोबिलाइजर दिलीप गंजू ने बताया कि 500 केवीए का नया ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया है. कनेक्शन किया जा रहा है. उम्मीद है कि गुरुवार से जलापूर्ति नियमित हो जायेगी.

जलापूर्ति योजना के लिए निगरानी समिति बनाने की मांग :

बेरमो. बेरमो प्रखंड की जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना के लिए निगरानी समिति बनाने की मांग ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर की है. पत्र में कहा कि दोनों पंचायत के ग्रामीण 50 वर्षों से पानी की समस्या को झेल रहे हैं. नल जल योजना के तहत यहां पीएचइडी विभाग द्वारा जल मीनार बनाया जा रहा है और पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. दोनों पंचायतों के लिए बनी योजना का लाभ सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा बसाये गये लोगों को भी देने की कोशिश की जा रही है. इसको कारण योजना कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए निगरानी समिति बनायी जाये. पत्र में मुखिया कंचन देवी, मुखिया देवंती कुमारी, ग्रामीण दिलीप कुमार यादव, रोबिन कुमार कसेरा, सुमित कुमार, गणेश पंडित, मनीष कुमार, राजकुमार श्रीवास्तव, भरत साहनी, नीतेश कुमार आदि के हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version