चंद्रपुरा : लगातार पांच दिनों पॉजिटिव नहीं मिलने से राहत

चंद्रपुरा : लगातार पांच दिनों पॉजिटिव नहीं मिलने से राहतबेरमो फोटो जेपीजी 15-2 सुनसान सड़क प्रतिनिधि 4 चंद्रपुरा झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर रांची के बाद हॉट स्पॉट बने चंद्रपुरा प्रखंड के लोग लगातार दहशत में थे. पिछले पांच दिनों से एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आने के कारण यहां के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 12:36 AM

चंद्रपुरा : लगातार पांच दिनों पॉजिटिव नहीं मिलने से राहतबेरमो फोटो जेपीजी 15-2 सुनसान सड़क प्रतिनिधि 4 चंद्रपुरा झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर रांची के बाद हॉट स्पॉट बने चंद्रपुरा प्रखंड के लोग लगातार दहशत में थे. पिछले पांच दिनों से एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आने के कारण यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर, चंद्रपुरा के तेलो गांव के चार और पिपराडीह गांव के एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज बोकारो में चल रहा है. मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रशासन द्वारा तेलो, पिपराडीह और चंद्रपुरा के करीब 100 लोगों को विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन में रखा गया है. इसमें कई की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. कुछ की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

लॉकडाउन का दिखा असर : चंद्रपुरा क्षेत्र में बुधवार को लॉकडाउन का असर देखा गया़ बाजार की दुकानें बंद रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस भी सख्ती बरत रही है. चंद्रपुरा को सेनेटाइज करने की मांग : चंद्रपुरा में कोरोना की रोकथाम लेकर डीवीसी की श्रमिक यूनियनों ने प्रबंधन से चंद्रपुरा को सेनेटाइज करने की मांग की है. विभिन्न यूनियनों के मो मोईन, राजीव तिवारी, सुभाष दुबे, मनोज झा, कमलेश त्रिपाठी, मो मोईउद्वीन, राजू कुमार आदि ने डीवीसी प्रबंधन से पावर प्लांट सहित डीवीसी की आवासीय कॉलोनियों को सेनेटाइज करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version