छह माह से पेयजल संकट झेल रहे कथारा कोलियरी चार नंबर कॉलोनी के लोग
छह माह से पेयजल संकट झेल रहे कथारा कोलियरी चार नंबर कॉलोनी के लोग
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी चार नंबर कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिवार के लोग छह माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. यहां लगभग ढाई-तीन सौ आवास हैं, जहां कथारा कोलियरी व कथारा वाशरी सहित अन्य परियोजनाओं के कर्मी रहते हैं. इन आवासों में कथारा कोलियरी पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है. लेकिन इन आवासों के पाइप पुराने व जर्जर हो चुके हैं. पानी का प्रेशर भी काफी कम रहता है. इसके कारण उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. आसपास के कुआं व चापाकल के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. नहाने-धोने के लिए उन्हें एक किमी दूर कथारा कोलियरी एक नंबर मिनी क्वायरी जाना पड़ता है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई बार समस्या को लेकर परियोजना पदाधिकारी को आवेदन दिया है. लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा. दूसरी ओर कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास जिला परिषद की ओर से लगाया गया सोलरयुक्त जलमीनार भी कई माह से खराब पड़ा है. क्षेत्र के एसओ सिविल संजय कुमार सिंह ने बताया कि कथारा चार नंबर कॉलोनी में नया पाइप लाइन बिछाया जायेगा. एक माह पूर्व पेपर प्रोसेस हो गया है. फंड मिलते ही टेंडर प्रकिया के तहत वर्क आदेश जारी कर दिया जायेगा. क्या कहते हैं कॉलोनी के लोग कॉलोनी में एक सप्ताह तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है. आवास से कुछ दूर कुआं से पानी लाते है. रंजीत कुमार सिंह सप्ताह में चार-पांच दिन आवास में पानी की आपूर्ति नहीं होती है. कई बार कोलियरी प्रबंधन के पास शिकायत की है. सूर्यदेव चौहान पाइप लाइन से लोग कई अवैध कनेक्शन ले लिया है. प्रबंधन सीधे कथारा चार नंबर पानी टंकी से पानी की आपूर्ति करे. प्रदीप कुमार चौहान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है