पानी के लिए ढोरी जीएम ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड-13 के पार्षद श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में स्टाफ क्वार्टर ढोरी के लोगों ने पानी के लिए शनिवार को सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्टाफ क्वार्टर में नियमित जलापूर्ति की मांग की. पार्षद श्री मिश्रा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 4:25 AM

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड-13 के पार्षद श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में स्टाफ क्वार्टर ढोरी के लोगों ने पानी के लिए शनिवार को सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्टाफ क्वार्टर में नियमित जलापूर्ति की मांग की. पार्षद श्री मिश्रा ने कहा कि स्टाफ क्वार्टर ढोरी में दो माह से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. इससे करीब पांच हजार की आबादी को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है. लोगों को गर्मी में पानी के लिए चापाकलों का सहारा लेना पड़ रहा है. महिलाओं को पानी ढोना पड़ रहा है. विरोध प्रदर्शन के बाद ढोरी जीएम पी वाजपेयी ने लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि स्टाफ क्वार्टर में पानी टंकी कितने देर में भरता है, इसकी जांच करायी जायेगी. मौके पर कांता पांडेय, बिनोद सिंह, महेंद्र शर्मा, अंजनी सिंह, हरेंद्र सिंह, निरंजन चौहान, जितेंद्र चौहान, कुणाल, गौतम, नरेंद्र गुप्ता, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version