पानी के लिए वार्ड 15 के लोगों ने नगर निगम कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

मोटर खराब होने से रजवार मुहल्ले में पांच दिनों से है जलसंकट, जल्द होगा समस्या का समाधान : अपर नगर आयुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:59 PM
an image

चास. चास नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या से लोग परेशान है. बुधवार को वार्ड पंद्रह स्थित रजवार मुहल्ला और स्वर्णकार मुहल्ला के लोगों ने पानी की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व टाइगर फोर्स के चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने किया. श्री स्वर्णकार ने कहा कहा डीप बोरिंग का मोटर खराब होने की वजह से रजवार मुहल्ला में पांच दिन से जल संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं स्वर्णकार मुहल्ला में निगम द्वारा जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन बिछाया गया है, लेकिन कार्य सही तरीके से नहीं होने के कारण पानी नहीं पहुंचता है. कहा कि अगर दो दिनो के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो पूरे मुहल्लेवासी के साथ निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया जायेगा. टाइगर फोर्स के सदस्यों ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर भोलूर बांध तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की जांच की मांग की. मौके पर अजय दे, उपासी स्वर्णकार, जितेन दत्ता, अर्जुन स्वर्णकार, निराश देवी, कांदू रजक, उर्मिला देवी, मंजू रजक, शांति देवी, बाटुल रजक, रानी स्वर्णकार, तरनी स्वर्णकार, साधन पाल, कोकिला देवी, भानु रजक, चाइना दे, भादू रजक, सपन ठाकुर, शंकर पाल, रवि रजक मौजूद थे. इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने कहा कि जल समस्या का समाधान होगा. इसके संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version