चास. चास नगर निगम के वार्ड आठ स्थित हाजीनगर में लगातार ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही थी. कई बार बनाया गया, लेकिन पुराना हो जाने के कारण बार-बार खराब हो रहा था. इससे परेशान लोगों ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं चास प्रखंड के गोपालपुर गांव के लोग भी ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे थे. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद दूबे, सुदर्शन सरकार,अभिजीत महतो और हाजीनगर निवासी शहादत अली, अकबर अंसारी, तसबीर अंसारी, साजिदा परवीन, अफसाना बेगम, रुकसाना बेगम सहित अन्य ने कहा कि नियमित बिजली नहीं मिलने से लोगों जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बच्चे को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. बिजली नहीं रहने से जल संकट उत्पन हो गया है. लोगों के विरोध को देखते हुए बिजली विभाग ने हाजी नगर को 200 केवी और गोपालपुर में 63 केवी का नया ट्रांसफाॅर्मर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व लौट गये. बिजली विभाग पहुंचे वार्ड आठ और नौ के निवासी आफताब हुसैन, शाहिद, आजम खान, एहसान अली व आरिफ सहित अन्य ने जर्जर बिजली के तार को बदलने की मांग की. कहा जर्जर तार अचानक टूट कर गिर जाते है, इस कारण दुर्घटना का डर बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है