बिजली काटे जाने पर लोगों ने एडीएम बिल्डिंग घेरा
बिजली काटे जाने पर लोगों ने एडीएम बिल्डिंग घेरा
बोकारो थर्मल.
गोविंदपुर एफ पंचायत के विस्थापित गांव राजा बाजार की बिजली कॉलोनी सब स्टेशन प्रबंधन द्वारा काट दिये जाने के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शनिवार को जिप सदस्य शहजादी बानो के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया. सीआइएसएफ जवानों द्वारा रोके जाने के बाद भी कई महिलाएं बिल्डिंग के हॉल में घुस कर जमीन पर बैठ गयी और नारेबाजी करने लगी. सूचना पाकर सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसुन, सअनि सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल अर्चना कुमारी क्यूआरटी जवानों के साथ पहुंचे. स्थानीय थाना के अनि दीपक पासवान भी जवानों के साथ पहुंचे. आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया.बाद में डीजीएम कार्यालय में वार्ता हुई. इसमें शहजादी बानो, रिजवान अहमद, विष्णु गोप, आलम खान, बैजंती देवी, शहनाज खातून, नफीसा परवीन, विश्वनाथ कुमार, शाहिद रजा, वाजिद हुसैन आदि मौजूद थे. डीजीएम बीजी होलकर ने राजा बाजार के सभी लोगों को मीटर के तहत बिजली कनेक्शन लेने की बात कही. इस पर जिप सदस्य सहित अन्य लोगों ने असहमति जताते हुए कहा कि वह लोग डीवीसी पावर प्लांट से संबंधित विस्थापित हैं और वर्षों से उन्हें बिना मीटर के ही बिजली दी जा रही है. इसके बाद लोग कार्यालय से निकल गये और नारेबाजी करने लगे. आधा घंटे बाद डीजीएम ने फिर सभी को वार्ता के लिए बुलाया और कहा कि दो माह तक यथास्थिति बरकरार रखी जायेगी. विधानसभा चुनाव के बाद जिला और अनुमंडल प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता की जायेगी. इसके बाद लोग माने और प्रबंधन ने काटी गयी बिजली आपूर्ति बहाल करायी. आंदोलन में आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, मिन्हाज अंसारी, आबिद अंसारी, छोटू, साबिर, जिशान, मंजर, गुड्डू, खैरून निशा, जुबेदा, शकीला, सैफी, राजा, नवाब, आमिर, डब्बू, लक्ष्मण गुप्ता, छोटू सिंह, सूरज साव, निशांत साव, रंजीत गुप्ता, अनिल साव, सूरज यादव, दीपक राम, मनोज सिंह, राजेश रजक, पप्पू यादव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है