हेमंत सरकार से मुक्ति पाना चाह रही है जनता : बिरंची नारायण
बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक ने की प्रेस वार्ता, कहा : राज्य सरकार ने एक भी वादा नहीं किया पूरा, भ्रष्टाचार का है बोलबाला, युवा आक्रोश रैली में बोकारो जिला से शामिल होंगे 10 हजार युवा
बोकारो, 2019 में बड़े-बड़े वादा के साथ हेमंत सोरेन ने झारखंड की सत्ता प्राप्त की. युवाओं को नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मियों को स्थायी नियोजन समेत दर्जनों वादा किया गया था, लेकिन लगभग पांच साल बीत जाने के बाद एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया है. ये बातें बोकारो विधायक सह झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कही. श्री नारायण ने मंगलवार को सेक्टर एक स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर उक्त बातें कही. श्री नारायण ने कहा कि झारखंड में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग फल-फूल रहा है. सरकार वादा पूरा करने में नाकाम साबित हुई है. युवा समेत हर वर्ग इस सरकार से मुक्ति पाना चाह रहा है. श्री नारायण ने कहा कि 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया जायेगा. इसमें बोकारो जिला से 10 हजार के करीब युवा शामिल होंगे. हर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवा रैली में हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. युवा स्वत: ही रैली में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं.
बंगाल के नक्शे कदम पर चल रही झारखंड सरकार
बोकारो विधायक श्री नारायण ने कहा कि बंगाल के नक्शे कदम पर झारखंड सरकार चल रही है. वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में पनाह दिया जा रहा है. आदिवासी युवतियों को जाल में फंसाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. सरकार के सह पर यह सारा खेल हो रहा है. श्री नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी हित की सिर्फ बात करती है, बांग्लादेशी घुसपैठ व साजिश से झारखंड में आदिवासी संस्कृति खतरे में पड़ रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड के हर जिला में फैल रहा है.भाजपा विचार को अपनाने वाले हर एक का स्वागत
एक सवाल का जवाब कि क्या चंपाई सोरेन को भाजपा में शामिल किया जायेगा, कारण यह कि मौजूदा प्रकरण में भाजपा के कई नेता उनकी तारीफ कर रह हैं. इस पर श्री नारायण ने कहा कि चंपाई सोरेन के साथ जो हुआ, वह गलत हुआ. इससे साफ है कि हेमंत सोरेन को आदिवासी से नहीं, बल्कि खुद के परिवार से ही मतलब है. श्री नारायण ने कहा कि भाजपा एक परिवार है. भाजपा के विचार को अपनाने वाले हर स्वच्छ व्यक्ति को पार्टी में शामिल किया जा सकता है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, महामंत्री संजय त्यागी, मीडिया प्रभारी महेंद्र राय व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है