कथारा. कथारा चार नंबर कॉलोनी के लोगों की बैठक रविवार की शाम को महावीर स्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता श्रमिक नेता राजदेव चौहान व संचालन समाजसेवी पप्पू चौहान ने किया. लोगों ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग तो कर रही है. लेकिन आसपास के क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलोनी के लोग समूह बना कर पहरा देंगे. कॉलोनी में सतर्क करने को लेकर सायरन मशीन लगाने पर सहमति बनी. थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि पहरा देने वाले लोगों को पुलिस की तरफ से हर संभव सहयोग किया जायेगा. बैठक में हरिशंकर, सूर्यदेव चौहान, बीएन तिवारी, विजय नोनिया, सुलेन्द्र, गोपाल चौहान, पंचराम, विजय नायक,किरण मुंडा,बसंत चौहान, दिलीप नोनिया ,सरवन चौहान, चंद्रिका दास,बलिंदर चौहान,बलिराम चौहान, हरीश कुमार, मनोज चौहान, पूना कुमार, राम कपूर, संजय चौहान, ननका चौहान, अजय चौहान, वीरेंद्र चौहान, परमेश्वर नोनिया, राजू सोनी, रामनिवास, संतोष गौड, रमेश चौहान, टिंकू चौहान, कृष्ण नोनिया, वीनेश्वरी चौहान, शीतल भुईया, किशोर मांझी, अशोक चौहान, ऋषि कुमार, रवि कुमार, हरेंद्र कुमार, सोबरण साव, अजय चौहान आदि मौजूद थे.
जुआ और कोयला चोरी रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
कथारा ओपी पुलिस की ओर से रविवार की शाम को बांध कॉलोनी, झिरकी, बांध बस्ती आदि में अवैध शराब, जुआ, कोयला चोरी आदि रोकने काे लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि गलत काम छोड़ कर अच्छा काम करें, प्रशासन सहयोग करेगा. अभियान में हृषिकेश पटेल, मो खुर्शीद, पिंटू कुमार, भुनेश्वर आदि शामिल थे. चार नंबर कॉलोनी में ओपी प्रभारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रि गश्ती में कॉलोनी के लोगों से सहयोग करने की अपेक्षा की. इसके लिए उन्होंने रात्रि प्रहरी के लिए एक कमेटी भी बनाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है