आकांक्षी जिले के मानकों पर लक्ष्य के अनुरूप करें प्रदर्शन : उपायुक्त

उपायुक्त ने की आकांक्षी जिला के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य व पोषण के आयाम में संतोषजनक परिणाम नहीं आने को लेकर सीएस व डीएसडब्ल्यूओ से स्पष्टीकरण का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:12 PM

बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आकांक्षी जिला योजनांतर्गत जिले में किये जा रहे कार्य व प्रगति की समीक्षा बैठक की. डीसी ने आकांक्षी जिला में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास व बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिला में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि कई आयामों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में प्रदर्शन असंतोषजनक है. इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है. पिछले कुछ माह में टीम ने मेहनत अपेक्षा अनुरूप नहीं किया है. सभी आयामों से संबंधित वरीय पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन में गति प्रदान करने की आवश्यकता है.

इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बीएस सिटी, जरीडीह, नावाडीह, बेरमो व कसमार प्रखंड में संतोषजनक परिणाम प्रदर्शित नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. डीसी ने एएनसी जांच, पोषाहार वितरण, कुपोषण को दूर करने में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने को लेकर सिविल सर्जन (सीएस) व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि नौ जुलाई को जिला के सभी प्रखंड में जेएसएलपीएस की ओर से संकुल तथा ग्राम संगठन स्तर पर बैठक आहूत है. उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के कर्मी शामिल होकर महिलाओं को एएनसी जांच, पौष्टिक आहार, पोषाहार का सेवन व कुपोषण को दूर करने के लिए जागरूक करेंगे. इस बाबत संबंधितों को टैग करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने उप विकास आयुक्त को इसकी नियमित समीक्षा-निगरानी करने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद :

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, नीति आयोग की यंग प्रोफेशनल तान्या गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार, पौलमी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version