योजनाबद्ध तरीके से करें कार्यों का निष्पादन, ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो : डीसी

कसमार प्रखंड में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत लगा शिविर, ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:58 PM

कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कसमार व गर्री पंचायत स्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत शिविर का आयोजन हुआ. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करते हुए हर व्यक्ति को संबंधित योजनाओं से आच्छादित करना है. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी, कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जेएसएलपीएस महिला समूहों को चेक आदि का परिसंपत्ति, स्वीकृति पत्र को वितरित किया गया.

प्राथमिकता के तौर पर ग्रामीणों का खाता खोलने में रूचि ले बैंक

शिविर में महिलाओं व ग्रामीणों ने बैंक ऑफ इंडिया के कसमार शाखा प्रबंधन की ओर से खाता खोलने में रूचि नहीं लेने की बात कही. इस पर उपायुक्त ने बीओआइ के स्थानीय शाखा प्रतिनिधि को लंबित बैंक खाता के आवेदनों की समीक्षा करने, सभी लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के तहत बैंक खाता खोलने एवं शिविर में भी उपस्थित लोगों से बैंक खाता खोलने को लेकर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ स्वास्थ्य सहायता योजना व अन्य योजनाओं के तहत ज्यादा से आवेदन प्राप्त हो, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद :

मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महराज, प्रखंड प्रमुख कसमार नियोती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो, को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सोरेन, कल्याण पदाधिकारी योगेश्वर मांझी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गणेश रविदास, फखरुद्दीन अंसारी, कृष्णनंदन प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, वर्षा देवी व अन्य विभागों के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version