पेटरवार: स्कूली छात्रा हुई गर्भवती, पुलिस हरकत में
पेटरवार के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा (15) के गर्भवती होने का एक मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है. इस संबंध में बोकारो जिला खरवार भोगता समाज विकास संघ के संगठन सचिव भोला भोगता ने उपायुक्त को आवेदन दे कर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस पीड़िता की खोजबीन में लगी है.
पेटरवार : पेटरवार के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा (15) के गर्भवती होने का एक मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है. इस संबंध में बोकारो जिला खरवार भोगता समाज विकास संघ के संगठन सचिव भोला भोगता ने उपायुक्त को आवेदन दे कर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस पीड़िता की खोजबीन में लगी है.
क्या लिखा गया है आवेदन में: समाज के नेता भोला भोगता ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जेबरा ग्राम निवासी एक 15 वर्षीया किशोरी ने 2015-16 में विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन कराया था. पिछले मार्च में वह परीक्षा देने के बाद घर आ गयी. इसके बाद वह गुमसुम रहने लगी. तबीयत खराब होने पर गत पांच जुलाई को उसका इलाज कराया गया तो पता चला कि उसके पेट में आठ माह का शिशु पल रहा है.
छात्रा के माता-पिता ने मामले की जानकारी समाज के लोगों को दी.समाज के लोगों द्वारा पूछताछ पर लड़की ने बताया कि पिछले दिनों विद्यालय में पढाई के दौरान नावाडीह प्रखंड के सारुबेड़ा ग्राम निवासी उगन गंझू (20), पिता ललका गंझू ने छात्रा को स्कूल से बाहर ले जाकर कई दिनों तक साथ रखा. इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाया. वह गर्भवती हो गयी.
पत्र में कहा गया है कि इसी गांव के सूरज गंझू जो पेटरवार थाना का चौकीदार है,ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. लड़के अपने पास बुलाया भी था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. भोला भोगता ने पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री, पुलिस अधीक्षक बोकारो, थाना प्रभारी पेटरवार एवं पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी दी है.