पेटरवार : सर्प दंश से महिला की मौत

शव पहुंचने पर पसरा मातम

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:32 AM

पेटरवार.

सर्प दंश की शिकार महिला पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के कोह रजवार टोला निवासी आरती देवी( 30 वर्ष) का शव शनिवार को गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतका की तीन बेटी व एक बेटा हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि को बुधेश्वर रजवार की पत्नी आरती देवी गुरुवार की संध्या करीब छह बजे घर के समीप स्थित कुएं पर पानी लेने गयी हुई थी, तभी रसेल वाइपर सर्प ने उसे काट लिया. उसे इलाज के लिए धनबाद के बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर शुक्रवार की देर संध्या सात बजे उसकी मौत हो गयी. शव का स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. विदित हो कि कोह पंचायत सहित पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों में रसेल वाइपर सांप के काटने से कई लोगों की जान जा चुकी है. विशेष कर गर्मी व बरसात के दिनों में सांप के काटने की ज्यादा घटनाएं होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version