Bokaro News : पेटरवार में ऑटो और दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल
Bokaro News : मृत कृष्णा व तीनों घायल गाेमिया के रहने वाले
Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर ओरदाना गांव के केंदुवाटांड़ मोड़ के निकट एक ऑटो और दो बाइक सवारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में गोमिया के देवीपुर ग्राम निवासी कृष्णा कुमार (18 वर्ष ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गोमिया के देवीपुर के विकास कुमार प्रजापति (19 वर्ष), गोमिया के बिरसा के डबलू यादव ( 28 वर्ष) और इसी गांव के चंद्रा गुप्त (55 वर्ष) घायल हो गये. यह घटना बुधवार की रात करीब सात बजे की है.
कैसे घटी घटना :
बताया गया कि दो बाइकों पर दो -दो लोग सवार हो कर गोमिया से पेटरवार की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से एक बाइक की टक्कर हो गयी. उसके बाद दूसरा बाइक नियंत्रण खो कर टक्कर मार दिया. इससे पहले बाइक पर सवार कृष्णा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये.108 एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया सीएचसी :
घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने कृष्णा कुमार को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विकास प्रजापति को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. उसका दाहिना हाथ टूट गया है और अंदरूनी चोट आयी है. इस घटना में घायल डबलू यादव का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है