माइंस विस्तार को लेकर हटाया जायेगा पीएचसी

माइंस विस्तार को लेकर हटाया जायेगा पीएचसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:56 PM

गांधीनगर. बारीग्राम अंबेडकर चौक के समीप झारखंड सरकार द्वारा निर्मित छह बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उसके संपूर्ण रूप से अस्तित्व में आने के पहले ही हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका निर्माण एक दशक पहले पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में हुआ था. अब बोकारो कोलियरी के माइंस विस्तार के क्रम में सीसीएल बोर्ड द्वारा फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अप्रूव्ड किये जाने के बाद आउटसोर्सिंग के माध्यम से यहां तथा समीप में ही बंद खदान की पानी निकासी कर कोयला का उत्पादन आउटसोर्सिंग के जरिए किया जायेगा. इसलिए सीसीएल प्रबंधन ने पीएचसी भवन को यहां से हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है. एक दिन पूर्व बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार उक्त भवन का जायजा जेइ अजीत शाह के साथ लिया था. नहीं हैं चिकित्सीय सुविधाएं : एक वर्ष पूर्व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पहल के बाद यहां मामूली रूप से चिकित्सीय सुविधाएं बहाल की गयी थी. छह बेड के अस्पताल में एक भी बेड नहीं है. एक चिकित्सक की पदस्थापना की गयी है, वह भी महीना में कभी-कभार ही नजर आते हैं. एक या दो मेडिकल स्टाफ हैं. ओपीडी में कभी कभार मरीजों का उपचार होता है. अस्पताल में और किसी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. अस्पताल भवन जर्जर हो गया है. नये पैच के लिए जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी गयी है, उसकी जद में पीएचसी भी आ गया है. इसे हटाने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू की गयी है. कागजात पूर्ण कर झारखंड सरकार को पत्र भेजा जायेगा. अरविंद कुमार शर्मा, पीओ, बोकारो कोलियरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version