फुसरो गोली कांड. तीन माह पहले मिली थी व्यवसायी को धमकी

फुसरो गोली कांड. तीन माह पहले मिली थी व्यवसायी को धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:07 PM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार स्थित मोती अलंकार ज्वेलर्स में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े की गयी फायरिंग की घटना का उद्भेदन करने के लिए पुलिस जुटी हुई है. घटना की जिम्मेवारी धनबाद के फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली है. इसके बाद शुक्रवार की रात को बेरमो थाना से तीन-चार पुलिस पदाधिकारी धनबाद पहुंचे और कई जगह छापेमारी की जा रही है. शनिवार को भी बेरमो थाना की पुलिस धनबाद पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने 48 घंटा में मामले का उद्भेदन करने की बात कही है. इधर, घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने घटनास्थल पर दो पुलिस जवानों को नियुक्त किया है. शनिवार को फुसरो बाजार में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल रही. लेकिन व्यवसायियों में दहशत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मोती अलंकार के मालिक अरविंद कुमार दास को तीन माह पूर्व मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गयी थी. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन ने श्री दास को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी थी. सुरक्षा जवान उनकी दुकान में हमेशा रहता था और घर आने-जाने तक निगरानी रखता था. लेकिन सुरक्षा जवान को चुनाव ड्यूटी को लेकर सुरक्षा से हटा लिया गया. इस मामले को लेकर पूर्व में एटीएस की टीम फुसरो आकर जांच कर चूकी है. फुसरो के व्यवसायी को टारगेट में लेने की बात आयी थी सामने धनबाद के बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने 17 अप्रैल को प्रिंस खान के दो गुर्गें मो राशीद व दानिश को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने बताया था कि प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए फुसरो में किसी व्यवसायी को टारगेट किया है. लेकिन उसका नाम नहीं बताया था. उनके आदेश का इंतजार कर रहे थे. पुलिस को शक है कि मोती अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को ही टारगेट में लिया गया था. पिछले वर्ष ललित अग्रवाल को गोली मारे जाने की फैली थी अफवाह 12 अक्टूबर 2023 को फुसरो बाजार के चर्चित दुकान नागरमल अग्रवाल हार्डवेयर के मालिक ललित अग्रवाल को गोली मारने की अफवाह फैलायी गयी थी. फुसरो कई लोगों को मैसेज और कॉल आया था. मैसेज में कहा गया था कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर हैं. ललित अग्रवाल नागरमल हार्डवेयर पर गोली चली है, पता कर लीजिए. कॉल कर बोला गया था कि प्रिंस का शूटर बोल रहे हैं. मेरे भाई ने ललित अग्रवाल को गोली मारी है. कई लोगों से फोन कर पूछा गया था कि ललित अग्रवाल मरा है या जिंदा है, पता कर के बताइये. बाद में उक्त बातें अफवाह निकली थी. क्या कहते हैं बेरमो थाना प्रभारी बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है. यह घटना प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा अंजाम दिया गया है. धनबाद में भी जाकर मामले की छानबीन की जा रही है. मामले के जल्द उद्भेदन के लिए प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version