केंद्रीय अखाड़ा कमेटी करगली बाजार ने निकाला आमंत्रण जुलूस
केंद्रीय अखाड़ा कमेटी करगली बाजार ने निकाला आमंत्रण जुलूस
फुसरो. रामनवमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को केंद्रीय अखाड़ा कमेटी करगली बाजार की ओर से आमंत्रण जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों से कौशल दिखाते हुए चल रहे थे. इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगे. जुलूस में झांकियां भी शामिल थीं. जुलूस करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा से निकला और ढोरी स्टाफ क्वार्टर, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, बैंक मोड़ फुसरो होते हुए नया रोड पहुंचा. कमेटी के पदाधिकारियों ने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के आवास जाकर उन्हें रामनवमी में करगली बाजार आने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद जुलूस ढोरी स्टाफ क्वार्टर होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस शिव मंदिर पहुंचा. यहां पुराना बीडीओ ऑफिस अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को निमंत्रण दिया गया. फुसरो बाजार भूत बंगला के समीप स्थित महावीर मंदिर पहुंचा और फुसरो बाजार अखाड़ा कमेटी को केंद्रीय अखाड़ा में कौशल दिखाने के लिए आमंत्रित किया. पूरे रास्ते में राम भक्तों तथा समाजसेवियों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी, शरबत, लस्सी, जूस आदि का व्यवस्था की गयी थी. आमंत्रण जुलूस का संचालन केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी व राजन साव कर रहे थे. इस दौरान बेरमो प्रशासन पूरे रास्ते में मुस्तैद दिखा. मौके पर उत्तम सिंह, दिलीप गोयल, बिनोद गोयल, नवीन गुप्ता, दीपक दुबे, प्रेम गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजय साव, श्रवण अग्रवाल, बिनोद गोयल, डॉ सुरेंद्र सिंह, कुल्ला राव, रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार, रघुवीर प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, राजू सिंह, सलवन राज, अपूर्वा घोष, संजय कुमार अंबाष्टा, जितेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, रितेश तिवारी, स्वप्न कुमार मुखर्जी, आनंद साव, पवन शर्मा, दिलीप कुमार दत्ता, टिंकू कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार साव, करियां घांसी, शिव शंकर शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, प्रकाश साव, विजय ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे़