21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में बहता मिला मांस का टुकड़ा, हंगामा

नदी में बहता मिला मांस का टुकड़ा, हंगामा

कथारा. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह बाबू क्वार्टर कॉलोनी दोमुहान स्थित दामोदर नदी के पानी में मांस का टुकड़ा बहता देख खूब हंगामा हुआ. सोमवार की देर शाम को विरोध में भाजपा, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जारंगडीह मुख्य सड़क जाम कर दिया गया. गौ हत्या बंद करो और जय श्री राम के नारे लगाते हुए सड़क पर धरना पर बैठ गये. जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े चार बजे बाबू क्वार्टर कॉलोनी के कुछ बच्चे नदी नहाने गये थे. बच्चों की पानी में मांस का कुछ टुकड़ा बहते देखा तो इसकी जानकारी लोगों को दी. लोगों ने बोकारो थर्मल, पेटरवार थाना और कथारा ओपी को सूचना दी. पुलिस नदी पहुंची और मामले की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. सड़क जाम कर धरना पर बैठे भाजपा नेता गौतम राम, आजसू नेता मुकेश सिंह आदि ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिस जगह इसस घटना काे अंजाम दिया गया है, वहां छठ घाट और झारखंड सरकार का पानी टंकी है. यहां से कथारा, जारंगडीह, बेरमो आदि कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाती है. पुलिस मांस के टुकड़े को जब्त कर निष्पक्ष जांच करे एवं दोषियों पर कड़ी कानूनी करे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें