13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन तो बिछी, पर घरों तक नहीं पहुंचा पानी

पुराना चास में पेयजल समस्या से लोग परेशान, पानी लाने के लिए जाना पड़ता है दूसरे मुहल्ला व महावीर चौक

संतोष कुमार, चास, गर्मी और तेज धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस स्थिति में पेयजल संकट उत्पन्न होने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. चास नगर निगम निगम के कई क्षेत्रों में पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. खासकर पुराना चास में पेयजल समस्या से लोग ज्यादा जूझ रहे है. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने पाइपलाइन तो बिछायी, पर हमारे घरों तक पानी नहीं पहुंचता है. स्थानीय सीमा देवी, सुचित्रा बाउरी, रोमा देवी, मामोनी देवी, बॉबी देवी, गोपाल बाउरी, भोला, मंजू व जानकी सहित अन्य ने कहा कि हम लोगों को पानी लाने के महावीर चौक और मुस्लिम मुहल्ला जाना पड़ रहा. पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी पानी के लिए महिलाओं को रात भर संघर्ष करना पड़ता है. पानी का व्यवस्था में करने में ही हमारा पूरा समय बर्बाद हो जाता है. अन्य कार्य के लिए समय ही नहीं मिलता, फिर भी प्रर्याप्त मात्रा में पानी का व्यवस्था नही हो पाती है.

चास जलापूर्ति योजना का नहीं मिला लाभ

पुराना चास निवासी दिनेश बाउरी, दिलीप बाउरी, आशु बाउरी सहित अन्य ने कहा कि चास जलापूर्ति योजना का लाभ हमारे महुल्ला में नहीं मिल रहा है. कई लोगों ने पैसा देकर कनेक्शन लिया, लेकिन अभी तक हम लोगों को चास जलापूर्ति योजना से पानी नसीब नहीं हुआ है. कहा कि जलापूर्ति योजना का पाइपलाइन का विस्तार सही तरीके से नहीं किया गया है. इसलिए हमारे मुहल्ला में पानी पहुंचता ही नहीं है. पुराना चास के सटे अन्य मुहल्ले पर जलापूर्ति योजना से पानी मिल रहा है, लेकिन हमलोगों को पानी नसीब नहीं है. इस समस्या का जानकारी निगम के अधिकारी को कई बार दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यहां किसी प्रकार का कोई बोरिंग भी नही है, जिससे हमलोगों को पानी मिल सके. बढ़ती गर्मी से पुराना चास के लगभग दर्जनों घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है .

कई बार दिया आवेदन, कोई सुनवाई नहीं : लता देवी

चास नगर निगम वार्ड 16 की पूर्व वार्ड पार्षद लता देवी ने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान को लेकर निगम कार्यालय में कई बार लिखित आवेदन गया है, लेकिन निगम की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो चुनाव के बाद निगम के कार्यशैली के विरोध जन आंदोलन होगा.

समस्या का जल्द होगा समाधान

पुराना चास के पेयजल समस्या का समाधान जल्द होगा. संबंधित पदाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया जायेगा. निगम के हर व्यक्ति को पानी मिलना चाहिए. किसी भी समस्या का समाधान के लिए निगम वासी सीधे कार्यालय में सूचना दे.

सौरभ कुमार भुवानिया, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें