जिला से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्गों के डिवाइडर पर करें पौधरोपण : डीसी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को दिये जरूरी दिशा–निर्देश, नगर निगम क्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास चलायें अतिक्रमण मुक्त अभियान
बोकारो. समाहरणालय कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को हुई. उपायुक्त विजया जाधव ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की. जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि निर्देशों का अनुपालन किया गया है. डीसी ने जिला से होकर गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडरों पर अभियान चलाकर पौधरोपण करने का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओं को निर्देश दिया. डीटीओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 23, 32 व 218 के उकरीद मोड़, रितुडीह, सिवनडीह, दांतु बाजार, बहादुरपुर चौक व पेटरवार चौक के पास मुख्य सड़क पर अतिक्रमण से सड़क दुर्घटना होने की बात रखी. इस पर उपायुक्त ने एनएच, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, स्थानीय अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी आदि के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही, बालीडीह-राधानगर आदि क्षेत्रों से गलत दिशा से मालवाहक वाहनों के परिचालन से हो रही परेशानी व दुर्घटना पर भी चर्चा की. डीसी ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मुआवजा से संबंधित लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने व आइआरएडी पोर्टल पर लंबित ऑनलाइन इंट्री को जल्द पूर्ण करने को कहा. पुलिस विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना से संबंधित एफआइर का लंबित दस्तावेज जल्द संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़े व तकनीशियन के अभाव में बंद एक्स-रे सेवा का प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. सड़क दुर्घटना में मृत लोगों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने व सभी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक व आपात उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. शिक्षा विभाग को विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. ट्रैफिक पुलिस को वाहन जांच का साप्ताहिक कैलेंडर तैयार कर प्रतिदिन तीन स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं, चास शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही. डीटीओ ने परिवहन विभाग द्वारा जनवरी 2024 से मई 2024 तक हुए सड़क दुर्घटना में की गयी कार्रवाई, उत्पाद विभाग द्वारा चलाएं गए अभियान व पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चलाएं गए वाहन जांच अभियान से वसूले गए जुर्माना राशि से अवगत कराया. मौके पर बेरमो व चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि समेत डीडीसी संदीप कुमार, चास ननि के अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, चास एडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है