BOKARO NEWS : पौधरोपण ही पर्यावरण संरक्षण का एक मात्र उपाय : लंबोदर

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा क्षेत्र के तत्वावधान में कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में गुरुवार को वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:01 AM

BOKARO NEWS

:

सीसीएल कथारा क्षेत्र के तत्वावधान में कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में गुरुवार को वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि डीएफओ रजनीश कुमार, सहायक वन पदाधिकारी संदीप शिंदे, जीएम संजय कुमार एवं एसीसी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी को उपहार के साथ एक-एक पौधा भेंट की गई एवं पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पौधरोपण ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मात्र उपाय है. दिनोंदिन जल स्तर कम होता जा रहा है. सपष्ट है कि कहीं-न-कहीं हम सभी पर्यावरण के साथ खेलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों के लोग महुआ चुनने के समय झड़े हुए सूखे पत्ते में आग लगा देते हैं, जिससे पेड़-पौधे जल जाने के साथ-साथ जीव-जंतु भी मर जाते हैं. गांव के लोगों में जागरूकता लाने के साथ उनकी अज्ञानता को दूर करना होगा. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं बचाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जंगल उजड़ते जाने से हाथी के अलावा अन्य जीव-जंतु जंगल छोड़कर शहर की ओर आ रहे हैं. चूंकि वहां उनके लिए भोजन नहीं मिल रहा है. पेड़-पौधे को हमें संरक्षित करने की जरूरत है. इसकी रक्षा के लिए हम सभी को आगे आना होगा.

अधिक से अधिक पेड़ लगायें, दूसरों को भी करें प्रेरित :

वहीं विशिष्ट अतिथि डीएफओ रजनीश कुमार ने कहा कि धरती हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व लोगों को भी प्रेरित करें. जंगल के कटने से मिट्टी का कटाव के साथ-साथ धरती से पानी का स्रोत कम होता जा रहा है. इससे वर्षा भी कम हो रही है. फसल की उपज कम होती जा रही है. इस पर रोक लगाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जहां पर माइनिंग खत्म हो गया है, वहां फलदार पेड़ लगाएं, ताकि मनुष्य ही नहीं, पशु पक्षियों को भी लाभ मिल सके.

पेड़-पौधे हैं, तो जीवन है :

क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि पेड़-पौधे हैं तो हमारा जीवन है. पेड़-पौधों से मिट्टी का कटाव, तापमान से निजात एवं जमीन पर से पानी का स्रोत कम होने से रुकता है. कहा कि क्षेत्र में अभी तक छह हजार पेड़ लगा चुके हैं. इसके अलावा तीन हजार और भी पेड़ का वितरण किया जायेगा.

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, स्वांग पीओ एके तिवारी, एसओपी जयंत कुमार, एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ एमएम जी नाथ, एसओ वित्त, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एसओ इनवायरमेंट एसएस पाल, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, बालगोविंद नायक, सहायक वित्त प्रबंधक जेपीएन सिंह सहित एसीसी सदस्य राजू स्वामी, टिकैत महतो, कामोद प्रसाद, शमसुल हक, गणेश राम, रामेश्वर चौधरी, मुखिया पूनम देवी, पंसस निभा देवी, सोनामती देवी, रेखा दुबे, चंद्रदेव यादव, गोपाल यादव, प्रदीप यादव, जुगनू यादव, बाबू मुंडा आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version